अरिजीत सिंह, पंकज उदास समेत ये सितारे किए जाएंगे पद्म पुरस्कार से सम्मानित

अरिजीत सिंह, पंकज उदास समेत ये सितारे किए जाएंगे पद्म पुरस्कार से सम्मानित
Share:

सेंट्रल गवर्नमेंट ने गणतंत्रत दिवस से एक दिन पहले आज 25 जनवरी 2025 को पद्म पुरस्कार 2025 के विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी गई है. इन विजेताओं में 7 को पद्म विभूषण, 19 को पद्म भूषण और 113 हस्तियों को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. देश की कुल 139 बड़ी हस्तियां इस लिस्ट में मौजूद है. इतना ही नहीं देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में के1 इन पुरस्कारों में इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक नहीं बल्कि कई नाम इस लिस्ट में जुड़ चुके है. जैसे अरिजीत सिंह, लोकगायिका शारदा सिन्हा और मूवी निर्देशक शेखर कपूर. तो चलिए जानते हैं कि एंटरटेनमेंट जगत के किन-किन सितारों को कौनसे  पद्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

शारदा सिन्हा सहित इन हस्तियों को दिया गया पद्म विभूषण: खबरों का कहना है कि लोक गायिका शारदा सिन्हा को कला जगत में उनके अतुलनीय योगदान के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित कर दिया गया है.  इतना ही नहीं उन्हें ये अवॉर्ड मरणोपरांत ही दिया जाने वाला है. बीते वर्ष 5 नवंबर को 72 वर्ष की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा बोल दिया था. इसके साथ साथ, इंडियन वायलनिस्ट लक्ष्मीनारायण सुब्रह्मण्यम और कथक डांसर और कोरियोग्राफर को कुमुदनी लक्ष्मीकांत लाखिया को भी पद्म विभूषण भी प्रदान किया जाने वाला है. 

पंकज उदास, नंदमुरी बालकृष्ण सहित इन्हें दिया गया पद्म भूषण: मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि कन्नड़ मूवीज में काम करने वाले अभिनेता अनंत नाग, साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण और अजित कुमार को पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है. इसके साथ साथ, इस अवॉर्ड के लिए पंकज उदास को भी मरणोपरांत चुन लिया गया है. पंकज उदास का देहांत 72 वर्ष की आयु में 26 फरवरी 2024 को देहांत हो गया था. इसके साथ साथ बैंडिट क्वीन जैसी मूवी बनाने वाले फिल्म निर्माता शेखर कपूर को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया जाने वाला है. डांसर-अभिनेत्री शोभना चंद्रकुमारी और असम के क्लासिकल डांसर और कोरियोग्राफर जतिन गोस्वामी को भी कला जगत में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया जाने वाला है. 

अरिजीत सिंह सहित इन हस्तियों को मिला ये खास सम्मान: खबरों की माने तो बॉलीवुड के जाने माने गायक अरिजीत सिंह को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाने वाला है. इसके साथ साथ, ये अवॉर्ड बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन अशोक लक्ष्मण सराफ, राजस्थान की लोकगायिका बेगम बटूल और बॉलीवुड सिंगर जसपिंदर नरूला को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाने वाला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाइयां: पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से पद्म अवॉर्ड के लिए चुनी गई हस्तियों को शुभकामनाएं दी गई है. उन्होंने लिखते हुए ये भी कहा गया है कि ''सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई! भारत को उनकी असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने और उनका जश्न मनाने पर गर्व है.'' इतना ही इस बारें में प्रधानमंत्री ने आगे लिखते हुए कहा है कि  ''उनका समर्पण और दृढ़ता सच में प्रेरणादायक है. हर एक विजेता कड़ी मेहनत, जुनून और इनोवेशन का पर्याय है, जिन्होंने बहुत से लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है. वे हमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने का मूल्य सिखाते हैं.''

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
- Sponsored Advert -