शिवजी के निराकार होने के कारन ही उनका लिंग के रूप में पूजन किया जाता है.शिव की मूर्ति की पूजा करने से भी सर्वश्रेष्ठ फल प्राप्त होता है. पर अगर शिवजी की पसंदीदा चीजो से उनका पूजन किया जाये तो वो बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है और मनवांछित फल देते है.
आइये जानते है कौन सी है शिव की पसंदीदा चीजे -
जल-अगर पंचाक्षरी मन्त्र के जाप के साथ शिवलिंग पर जल का अभिषेक किया जाये तो हमारे स्वाभाव से सम्बंधित सारे विकार नष्ट हो जाते है .
केसर-केसर और दूध चढाने सी शिष्टता और शालीनता की प्राप्ति होती है.
चीनी-अगर आप आर्थिक अभाव की पीड़ा झेल रहे है तो चीनी सी शिवजी की पूजा करे.
इत्र-शिवजी को इत्र अर्पित करने सी कभी कदम नहीं डगमगाते, भोले बाबा की कृपा हमेशा साथ रहती है.
दूध-दूध सी शिवजी का अभिषेक करने सी निरोगता की प्राप्ति होती है.
दही- अगर आप समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते है तो दही सी शिवजी का अभिषेक करे.
घी-घी चढाने सी शक्ति की प्राप्ति होती है.
चंदन- चन्दन सी शिवजी की पूजा करने सी समाज में प्रतिष्ठा और वैभव मिलता है.
शहद-अगर आप शहद सी शिवजी की पूजा करते है तो मीठी वाणी की प्राप्ति होती है.
भांग-कमियां और बुराइयां समाप्त करने के लिए भांग सी शिवजी की पूजा करनी चाहिए .
क़र्ज़ चुकाने के लिए करे ये उपाय