नई दिल्ली: आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे है, जो आपके करियर की उन उपलब्धियों में काम आएगी जिसके सपने आज आप अपनी आंखो में लिए हुए हो.
- सबसे पहले से तो आप यह भूल जाओ की आपका मुकाबला किसके साथ, जो भी करो खुद के लिए करो, क्योकि अगर आप खुद के लिए करोगे तो सोच समझकर कर अच्छे से करोगे, और ना ही आपको उसके ख़राब होने का डर रहेगा
- कोशिश करो की पहले जो काम है आप उसे सबसे पहले ख़त्म करो काम छोटा या बड़ा नहीं होता है, अगर अपने अपना काम छोटा समझ कर कोई दूसरा काम ले लिए तो आप परेशानी में पड़ सकते है.
- प्रोफेशनल लाइफ और रीयल लाइफ दोनों को अलग अलग रखे, क्योकि अगर प्रोफेशनल लाइफ आपकी रीयल लाइफ में दस्तक दे दे तो उससे आपके करीबी रिश्ते भी बिगड़ सकते है.
- हमेशा अगर आपको कोई काम दिया जाता है तो उस काम को सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलु को ध्यान में रखकर उसका प्रस्तुतिकरण करो.
- कोशिश करो की आप अपने का काम की सराहना स्वंम ना करे बल्कि अपने काम को ऐसा करे की लोग आपकी वाह वाही करे.
प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है भूगोल के यह प्रश्न
मेन्टल हेल्थ एंड हॉस्पिटल में प्रोफेसर एवं सीनियर रेसिडेंट पदों के लिए निकली भर्ती