'कोरोना मुक्त' हुए यूपी के ये तीन जिले, सभी मरीज हुए ठीक

'कोरोना मुक्त' हुए यूपी के ये तीन जिले, सभी मरीज हुए ठीक
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के तीन जिले कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. गृह सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया है कि पीलीभीत, हाथरस, प्रयागराज जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. ये पूरे राज्य के लिए अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि यूपी कोरोना के नेशनल एवरेज में सबसे अच्छे स्थान पर है. यहां केस कम हैं. ठीक होनेवाले लोगों की संख्या अधिक है.

पीलीभीत, महाराजगंज और हाथरस वे जिले हैं जहां कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और नए केस सामने नहीं आ हैं. कोरोना मुक्त हुए जिलों के प्रशासन को प्रतिदिन सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजने का निर्देश दिया गया है. अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कोरोना के 869 मामले रह गए हैं. कई जिलों मे कोरोना खत्म हो गया है. आइसोलेशन वार्ड में 1025 लोग हैं. राज्य में 10 हजार आइसोलेशन बेड हैं. इसके साथ ही क्वारनटीन बेड 15 हजार हो चुके हैं.

अवनीश अवस्थी ने बताया कि राज्य मे 6603 नई ईकाइयों को आरम्भ किया गया है. इसमें सैनिटाइजर,आटा, चावल, दाल मिल और दूसरी जरुरी चीज़ों की यूनिट्स शामिल हैं. वहीं, यूपी के राजस्व विभाग के अनुसार, पूरे राज्य में एक लाख से भी अधिक लोग शेल्टर होम्स में अपनी क्वारनटीन अवधि पूरे कर चुके थे जिसके बाद उन्हें होम क्वारनटीन में रहने के आदेश दिए गए हैं.

चीन को पहली चोट, हुंडई और पोस्को भारत में लगा सकती है प्लांट्स!

इन देशों की कंपनियों को भारत में निवेश के लिए लेनी होगी अनु​मति

कोरोना संकट में इस बैंक का शुद्ध मुनाफा 15.4% बढ़ा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -