अक्सर लडकिया चेहरे की केयर करते करते पैरो पर धयान ही नहीं दे पाती. अगर आपके पैर ही सुंदर नहीं होते है तो आपकी चेहरे की खूबसूरती की कोई वैल्यू नहीं होगी. अगर आप अपने पैरों को सुंदर दिखाना चाहती है तो अपने पैरों की खास केयर करें.
आज हम आपको पैरों से जुड़ी कुछ समस्या को दूर करने के उपाय बताएंगे.
1-एप्पल विनेगर, नींबू और शहद को मिक्स कर पैरों पर लगाएं.
2-प्यूमिक स्टोन या एक अच्छे ब्रश से पैरों की डेड स्किन साफ करें.
3-एक अच्छी फुट क्रीम से पैरों को नमी दें. रात को क्रीम लगाकर मोजे पहनकर सोएं.
4-पैरों का समय-समय पर पेडिक्योर करते रहें. इससे पैरों पर मौजूद गंदगी दूर होगी. इसके बाद पैरों को मॉइश्चराइजर जरूर करें.
5-नेलपॉलिश पैरों में मॉइश्चर खींच लेती है. इसलिए इसका कम ही इस्तेमाल करें.
6-अक्सर पैरों में ज्यादा समय तक जूते पहनें रहने से पैरों से बदबू आने लगती है. ऐसे में पैरों की बदबू को दूर करने के लिए अपने पैरों को रोज भीगे वाइप से साफ करें.
जानिए क्या है हाथो में मोती पहनने के फायदे