विश्व विरोधी तंबाकू दिवस पर शिवराज समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई

विश्व विरोधी तंबाकू दिवस पर शिवराज समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई
Share:

आज "विश्व विरोधी तंबाकू दिवस" मनाया जा रहा है और हम आपके तम्बाकू से हमारे शरीर को कब, कैसे और कहाँ हो रहे नुकसान को लेकर ही बात भी करने वाले है. आज देश का हर दूसरा युवा व्यक्ति तम्बाकू के नशे में अपना भविष्य बर्बाद कर रहा है और लगातार अपने शरीर को कमजोर बनाने में लगा हुआ है. चाय की दुकान से लेकर पान की गुमटी तक आज सिगरेट का कश लगाने वाले लोगो की तादाद में वृद्धि ही हो रही है. सिगरेट के पैकेट से लेकर तम्बाकू के पाउच हर जगह तम्बाकू से शरीर को होने वाले नुकसान के बारे में लिखा होने के बाद भी लोग इसके सेवन से पीछे नहीं हट रहे है. लेकिन क्या आप जानते है कि तम्बाकू के सेवन से आपके शरीर पर कितना बुरा असर होता है. शायद आप कुछ असर जानते भी होंगे लेकिन आज कुछ ऐसी बाते आपको भी जान लीजिए जिनके बारे में आपने पहले नहीं सुना होगा. 

विश्व विरोधी तंबाकू दिवस पर स्वदेसी APP के माध्यम से सीएम शिवराज ने पोस्ट साझा करते हुए कहा है- धूम्रपान प्राण घातक है। स्वस्थ और आनंदित जीवन के लिए इसका पूर्णत: त्याग श्रेयस्कर है। सुखद परिवार और स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र के निर्माण के लिए #WorldNoTobaccoDay पर संकल्प लीजिये कि अब से तंबाकू का सेवन कभी नहीं करेंगे। स्वस्थ रहिये, खुशहाल रहिये, शुभकामनाएं!

विश्व विरोधी तंबाकू दिवस पर नरोत्तम मिश्रा ने बधाईयां देते हुए लिखा है- #WorldNoTobaccoDay पर आइए तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता बढ़ाएं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, तंबाकू से दुनिया भर में हर साल 80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है। आदतें किसी के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती हैं, बुद्धिमानी से चुनें और तंबाकू को ना कहें। #NoTobaccoDay 

BSNL डिपार्टमेंट ने पोस्ट करते हुए लिखा है- प्रत्येक सिगरेट जो धूम्रपान करता है, या #तंबाकू उत्पाद का उपभोग कीमती संसाधनों को बर्बाद कर देता है जिस पर मानवता निर्भर करती है। अपने स्वास्थ्य और हमारे ग्रह के स्वास्थ्य के लिए तंबाकू छोड़ें। #WorldNoTobaccoDay @mohfw_india @AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsav 

'आपमें और राहुल गांधी में ज्यादा फर्क नहीं है..', अखिलेश के बयान पर योगी ने कसा करारा तंज

बैंक सखियों के अकाउंट में सीएम योगी ने ट्रांसफर किए 15 करोड़ रुपए, लाभार्थियों से किया संवाद

'सब मारे जाएंगे..', कश्मीर में इस्लामी आतंकियों द्वारा की गई शिक्षिका की हत्या पर बोले फारुख अब्दुल्ला

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -