अकोला: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे की बैठक के चलते चोरी की घटना सामने आई है। इस बैठक में चोरों ने कई लोगों को निशाना बनाया, जिनमें कुछ की जेब काटी और एक व्यक्ति का आईफोन (iPhone) भी चुरा लिया। यह घटना महाराष्ट्र के अकोला जिले की है। 31 जुलाई को मनसे कार्यकर्ताओं ने एनसीपी के MLC अमोल मिटकरी की गाड़ी पर तोड़फोड़ की थी। इस घटना के चलते MNS विद्यार्थी अघाड़ी के जिला उपाध्यक्ष जय मालोकार को हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी। राज ठाकरे जय के परिवार से मिलने के लिए अकोला पहुंचे थे।
जय मालोकार के परिवार से मुलाकात के पश्चात्, राज ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मनसे के शुभ मंगल दफ्तर में बैठक रखी थी। इसी बैठक के चलते चोरों ने कई लोगों को निशाना बनाते हुए उनकी जेब काट दी। चोरों ने राज ठाकरे के साथ आए सुरक्षाकर्मी का आईफोन भी चुरा लिया। चोरी के संदर्भ में आज मनसे के जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी शिकायत दर्ज कराने वाले हैं।
चोरों ने क्या-क्या चोरी किया?
मनसे शहर अध्यक्ष राकेश शर्मा की जेब से 11 हजार रुपए चुराए।
जिलाध्यक्ष राजेश काले की जेब से 7 हजार रुपए चुराए।
राज ठाकरे के सुरक्षाकर्मी का मोबाइल चुराया।
राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ता जय मालोकार की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार से मुलाकात की। जय मालोकार परभणी में होम्योपैथी चिकित्सा के तीसरे वर्ष का छात्र था। उसकी मृत्यु के पश्चात् परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी मृत्यु तनाव की वजह से हुई है। ठाकरे की मुलाकात से पहले, मनसे नेता अमित ठाकरे ने 1 अगस्त को जय के गांव निंबी मालोकार जाकर उसके परिवार से मुलाकात की थी।
UPS लागू करने वाला पहला राज्य बना महाराष्ट्र, जानिए सरकारी कर्मचारियों को कैसे मिलेगा लाभ
फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत, 2 घायल
'झारखंड में 1 भी बांग्लादेशी नहीं..', सोरेन सरकार के दावे पर HC के तीखे सवाल