क्या कभी आपने सोचा है जिन चीजों को हम सबसे ज्यादा संभाल कर रखते है, वह चीज ही समय आने पर नहीं मिलती. हम इतने बेपरवाह होते है, जो चीजे सबसे अधिक खास होती है, उसे ही रख कर भूल जाते है. कार, अलमारी आदि की चाबियां हम किसी खास जगह पर रख कर भूल जाते है.
जब इनकी जरूरत होती है तब ही ये नहीं मिलती. इसे ढूंढने के लिए हम कितना समय गवां देते है जबकि ये कही सामने ही हमें मिलती है. मोबाइल फोन और घड़ी को भी रख कर भूल जाते है. चश्मे के बिना न तो स्क्रीन दिखती है, न ही सड़क की गाड़िया. चश्मा रख कर कही रख देते है, जो सही समय पर नहीं मिलता.
पेन ड्राइव कभी ऑफिस के बैग में, कभी जींस के जेब में रख कर भूल जाते है. पेन और फाइल ऑफिस में खो जाते है. यह आखिरी मौके पर ही हमें नहीं मिलती. घर में रिमोट कब जगह बदल ले, समझ ही नहीं आता. जब इसे ढूंढा जाता है तब यह कुशन के पीछे है या सोफे के नीचे है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि ब्रेसलेट हाथ में होने के बाद अचानक हाथ से गायब हो जाता है. जब ढूंढ़ते है तब ड्रेसिंग टेबल पर या मेज पर मिलता है.
ये भी पढ़े
जब भी आत्महत्या का विचार आये, इस बात को याद कर लेना
अपनी उदासी को दूर करने के लिए अपनाये ये तरीके
भला रात में नाखून क्यों नहीं काटते ?