दुनिया में इंटरनेट के लाखो दीवाने हैं. लोग कुछ भी पसंद करते हो या ना करते हो लेकिन इंटरनेट उन्हें सबसे ज्यादा पसंद होता है. आज के समय में व्यक्ति की जान कही बसती हैं तो वो है इंटरनेट में. आज के समय में लोगों को नेट चलना बहुत पसंद होता है. ऐसे में इंटरनेट की दुनिया ऐसी है जहां कोई एक बार चला जाता है तो वापस आने का कोई रास्ता नहीं होता है. अब हम सभी की ज़िंदगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा कोई है तो वो इंटरनेट ही है. आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनके लिए इंटरनेट ऑक्सीजन बन चुका हैं और अगर आप भी उन्ही में से एक है तो ये चीज़े आपकी भी ज़िंदगी का हिस्सा होंगी. आइए बताते हैं.
जब भी यूट्यूब पर आप कोई वीडियो देखते है तो उसमे एड के स्किप ना होने पर आपको गुस्सा आता होगा.
जब आपके घर में सब सो जाते होंगे तब आप फ़ोन में ऊँगली करते होंगे.
आँखों में नींद भरी होने के बाद भी मोबाइल में देखते रहना, मोबाइल चलाते रहना.
जैसे ही आप सोकर उठते होंगे फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाना आपका पहला काम होता होगा.
जब आप इंटरनेट के प्रति पागल हो जाते है तो आप मोबाइल को बाथरूम में भी लेकर जाने से नहीं कतराते है.
दुनिया में कई ऐसे इंटरनेट के दीवाने है जो हर एक चीज़ को फेसबुक पर अपलोड कर देते है.
जो लोग इंटरनेट के दीवाने होते है वो हर मीम में Best Friend को टैग करना नहीं छोड़ते.
महीनों तक नहाता नहीं था पति आने लगी गन्दी बदबू तो पत्नी ने किया ऐसा काम
बुढ़ापे में इंसान सठिया जाता है लेकिन ये तो Lingerie Model बन गई