आज ज़माना काफी बदल चुका है और हमे बहुत सी चीज़ों में आसानी हो गई है. कोई भी काम करना हो तो एक बटन दबाने पर हो जाता है. लेकिन आपको बता दें, ज़िन्दगी जितनी आसान हो रही है उतना हीखतरा भी बढ़ता जा रहा है. जी हाँ, सही कह रहे हैं हम. लोगों के जीवन आसान बनाते हुए धीरे-धीरे उनके शरीर पर बुरा प्रभाव छोड़ती जा रही हैं. आज हम उन्हीं चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आपको खतरा हो सकता है. जानिए कौनसी हैं वो चीज़ें -
इंसान के लिए खतरनाक है ये चीजें:
* मॉस्किटो कॉयल: मच्छरों को भगाने वाले मॉस्किटो कॉयल और लिक्विड में से निकलने वाले धुंए से सांस की नली सिकुड़ने लगती है, जिससे सांस लेने में दिक्कत आने लगती है.
* रूम हीटर: रूम हीटर से निकलने वाली गर्मी सांस की नली की नमी को सुखा देती है, जिससे सांस फूलने लगती है और पसलियां तेज़ चलने लगती हैं.
* मोमबत्ती: मोमबत्ती से निकलने वाली गैसों में बेंजीन और टॉक्सिक मौजूद होता है, जो सेहत के लिए खतरनाक होता है.
* वाशिंग मशीन: वाशिंग मशीन में E. Coli नामक बैक्टीरिया होता है, जो आपको बीमार कर सकता है.
* नाईट लैम्प्स: नाईट लैम्प्स दिमागी क्षति का कारण बनते हैं.
* अगरबत्ती: पूजा के दौरान जलाई जाने वाली अगरबत्ती से टॉक्सिक धुंआ निकलता है, जो कैंसर की बड़ी वजहों में से एक है.
टाइगर श्रॉफ की तरह बॉडी बनानी है तो गर्म पानी के साथ करें इस चीज़ का सेवन
लिवर-किडनी को ख़राब कर सकता है निम्बू पानी
स्वस्थ रहना चाहते हैं तो जी भर कर और चिल्ला चिल्ला कर दें गालियां