लखनऊ: यूपी में बच्चा चोरी की अफवाह ने हर किसी को हैरान और परेशान करके रखा है। इस अफवाह के चलते बहराइच में स्थानीय लोगों ने एक युवक को लाठी डंडे के साथ घेर लिया और उसे अपनी जान बचाने के लिए विद्या मंदिर के पीछे स्थित तालाब में कूदना पड़ गया। अवसर पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बचाया और मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया है। ASP सिटी के निर्देश पर अफवाह फैलाने वालों की पहचान करने में जुटी हुई है।
इस घटना के एक चश्मदीद उपदेश कुमार ने कहा है कि इस युवक का एक साथी भी तालाब में कूद गया है। भागते वक़्त वह असलहा लहरा रहा था। साथ ही क़त्ल करने की बात बोल रहा था। जिसके उपरांत पुलिस ने तालाब की घेराबंदी की और युवक को तलाशने में लग गई। लेकिन पुलिस को कोई और नहीं मिल सका। इस केस में SP सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा है की पकड़ा गया व्यक्ति नशे की हालत में था। जो यहां अपने मामा के घर आया था। जिसे स्थानीय लोगों ने चोर समझकर घेर लिया। जिसके उपरांत वह जान बचाने के लिए तालाब में कूद गया।
स्थानीय लोगों की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवक को उपचार के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करने जा रही है और पकड़े जाने के उपरांत उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की बात कह रही है। इन दिनों यूपी में बच्चा चोरी की अफवाह भी फैलती जा रही है। युवक की पहचान गोंडा जिले के अमरनाथ पुत्र रामसमुज निवासी इमलिया गुरदायल गांव के तौर पर हुई है। देशभर में बीते एक सप्ताह में बच्चा चोरी की अफवाह से 20 से अधिक हिंसक घटनाएं हुई हैं। यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, एमपी समेत कई राज्यों में बच्चा चोरी की अफवाह ने तूल पकड़ा और भीड़ ने कई बेगुनाहों की पिटाई कर दी।
बरेली: संदिग्ध अवस्था में मिला महिला कांस्टेबल का शव, चेहरे पर कई जगह चोट के निशान
प्रेमिका से शादी के लिए नहीं अपना रहा था ईसाई धर्म, मिली खौफनाक सजा!
टीचर ने पार की क्रूरता की हदें! बच्चे का कान पकड़कर जमीन से उठाया, बिगड़ी मासूम की हालत