हाल ही में बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण' रिलीज़ हुई, जो दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब रही. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की. बता दें की फिल्म ने अपने पहले दिन 4.50 करोड़, दूसरे दिन 7.64 करोड़, और तीसरे दिन 8.32 करोड़ रूपए का कारोबार किया. इसी के साथ इस फिल्म ने पहले वीकेंड का कलेक्शन कुल 20.78 करोड़ रुपए किया.
दर्शकों द्वारा फिल्म को अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है और इसी के साथ फिल्म अपना 35 करोड़ का बजट निकालने में कामयाब हो चुकी है. इस फिल्म को देश की कुल 1500 स्क्रीन पर रलीज़ किया गया था. फिल्म 'परमाणु :द स्टोरी ऑफ पोखरण' की कहानी साल 1998 में राजस्थान के पोखरण में हुए दूसरे परमाणु परीक्षण पर आधारित है. इस फिल्म को जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन हॉउस 'जेए एंटरटेमेंट' के तले बनाया गया है.
#Parmanu is in no mood to slow down... Third Tue HIGHER than third Mon... [Week 3] Fri 93 lakhs, Sat 1.52 cr, Sun 1.74 cr, Mon 77 lakhs, Tue 81 lakhs. Total: ₹ 57.60 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 13, 2018
इस फिल्म के तीसरे हफ्ते और आगे के दिनों की कमाई का जायज़ा लिया जाए तो फिल्म ने शुक्रवार को 93 लाख, शनिवार को 1.52 करोड़, रविवार को 1.74 करोड़, सोमवार को 77 लाख और मंगलवार को 81 लाख रूपए की कमाई कर फिल्म के कलेक्शन को 57.60 करोड़ के आंकड़े तक पंहुचा दिया है. बताया जा रहा है कि 5 विवादों के चलते इस फिल्म की रिलीज़ डेट को टाला गया था, लेकिन हाल फिलहाल जॉन से जुड़े सारे विवाद थम चुके हैं और उनकी फिल्म अच्छा बिज़नेस कर रही है.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
इन गैंगस्टर्स ने की सलमान को मारने की कोशिश, मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर