इस एक्टर को हुआ 'कबीर सिंह' करने का पछतावा, सुनकर भड़के डायरेक्टर बोले- 'अभी हटाता हूं तुम्हारा चेहरा'

इस एक्टर को हुआ 'कबीर सिंह' करने का पछतावा, सुनकर भड़के डायरेक्टर बोले- 'अभी हटाता हूं तुम्हारा चेहरा'
Share:

बॉलीवुड कि चर्चित फिल्म 'कबीर सिंह' को लेकर कही बात के चलते अभिनेता आदिल हुसैन ख़बरों में बने हुए हैं। अपने एक पॉडकास्ट के चलते आदिल ने कहा था कि उन्हें फिल्म कैसी है इस बात का अनुमान नहीं था। बाद में वो फिल्म को 20 मिनट से अधिक नहीं देख पाए थे। आदिल का कहना था कि वो इस फिल्म को करके पछता रहे हैं। अब आदिल की बात पर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा कि प्रतिक्रिया सामने आ गई है। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने वर्ष 2019 में कबीर सिंह को बनाया था। इसमें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी लीड रोल्स में थे। फिल्म में टॉक्सिक रिश्ते, मिसोजिनी एवं टॉक्सिक मैस्क्युलिनिटी को दिखाने के लिए निर्देशक को बहुत आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। आदिल ने 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर के प्रोफेसर का किरदार किया था। 

वही अब उन्होंने आदिल हुसैन की बात को सुनकर उनपर तंज कसा है। वांगा ने अपने ट्वीट में आदिल के पूरे करियर पर ही सवाल उठा दिया है। संदीप रेड्डी वांगा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'तुम्हारे 'भरोसे' की 30 आर्ट फिल्मों ने तुम्हें इतना फेम नहीं दिलवाया जितना तुम्हारे 'पछतावे' की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ने दिया है। मुझे भी तुम्हें कास्ट करने का पछतावा है। ये जानकर पछतावा है कि तुम्हारा लालच तुम्हारे पैशन से अधिक बड़ा है। अब मैं तुम्हें शर्म से बचाने के लिए तुम्हारे चेहरे को AI की सहायता से रिप्लेस कर देता हूं। चलो अब मुस्कुराओ।' दरअसल, आदिल हुसैन ने कहा था कि 'कबीर सिंह' एक 'मिसोजिनिस्ट' फिल्म है जिसने उन्हें इंसान के तौर पर छोटा महसूस करवाया। 

निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के बारे में बात करते हुए आदिल बोले कि हर किसी को उसकी पसंद की फिल्म बनाने का अधिकार है। मगर इसका ये मतलब ये नहीं है कि वो उस फिल्म से सहमत होंगे। एक्टर ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये एक ऐसी फिल्म है, जो उन चीजों को सेलिब्रेट करती है जो समाज के लिए हितकारी नहीं है। ये मिसोजिनी को सही ठहराती है। बल्कि ये केवल महिला ही नहीं, किसी के भी प्रति हिंसा को सही ठहराती है। और ये इसे सेलिब्रेट करती है, इसे ग्लोरिफाई करती है जबकि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए।' आदिल ने ये भी कहा कि उन्हें इस ख्याल से ही खौफ में आता है कि उनकी पत्नी ने ये फिल्म देख ली तो क्या होगा। उन्होंने कहा, 'उसने ये देख लिया तो बहुत गुस्सा करेगी।'

आदिल हुसैन का कहना ये भी था कि वो बिना स्क्रिप्ट पढ़े फिल्म करने के लिए राजी हो गए थे। उन्होंने बताया, 'मेरी जिंदगी में वो एक ही फिल्म है जो मैंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े की है, बिना वो फिल्म देखे जिस पर ये बेस्ड थी।' आदिल ने कहा कि वो थिएटर में रिलीज होने के बाद 'कबीर सिंह' देखने गए थे तथा 20 मिनट में ही बाहर आ गए थे। आदिल ने कहा, 'मैं आज भी पछताता हूं। एकमात्र फिल्म जिसे करने का मुझे अफसोस हुआ है वही है।।।। कबीर सिंह।' आदिल ने कहा कि उन्हें सीन पसंद आया था, इसलिए उन्होंने जाकर हां कर दिया। उन्होंने बताया, 'सीन अच्छा था तो मुझे लगा कि फिल्म भी अच्छी ही होगी। तो मैं फिल्म देखने गया तथा मुझे लगा मैं यहां कर क्या रहा हूं? आपको कोई आइडिया नहीं है मुझे कितनी शर्मिंदगी हुई।' 

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ED का बड़ा एक्शन, जब्त की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति

'तुमने पहली बार S*X कब किया और कितनों के साथ किया', पॉडकास्ट के चलते इस मशहूर अदाकारा ने बेटे से पूछ लिया ऐसा सवाल

'ये मत करो वरना...', परिणीति चोपड़ा को चमकीला करने से को-स्टार्स ने किया था मना

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -