समुद्र के पास योग कर रही थी ये एक्ट्रेस, तभी आ गई बड़ी लहर और-फिर...

समुद्र के पास योग कर रही थी ये एक्ट्रेस, तभी आ गई बड़ी लहर और-फिर...
Share:

रशियन एक्ट्रेस कमिला बेल्यात्सकाया को आज के समय में ऐसा कोई भी नहीं है जो जानता न हो वह हमेशा ही अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेती थी, लेकिन हाल ही में ऐसी खबर सामने आ रही है कि रशियन एक्ट्रेस कमिला बेल्यात्सकाया 24 साल की आयु में जान चली गई. वो समंदर किनारे योगा कर रही थी. योगा करते वक्त समंदर की लहरें तेजी से आईं और उन्हें अपने साथ ही बहाकर ले गई. शॉकिंग फुटेज सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रही है. वो थाईलैंड के Koh Samui आइलैंड पर योगा कर रही थीं. उन्हें ये लोकेशन बहुत पसंद थी. वो कई बार वहां जा चुकी थीं.

योगा करते हुए चली गई जान: मीडिया रिपोर्ट्स का इस बारें में कहना है कि पुलिस ने CCTV फुटेज देखा और उसमें दिखाया गया कि वो अपनी रेड कार से वहां गई हुई थी. इसके बाद वो बड़े पत्थरों के मध्य में योगा मेट बिछाकर योगा करने लगीं. कुछ ही समय के पश्चात मंदर की तेज लहरें आईं और उन्हें बहाकर ले गईं. रशियन एक्ट्रेस कमिला बेल्यात्सकाया की मौत का ये दिल दहलाने वाला वीडियो इंटरनेट पर उपलब्ध है.

एक्ट्रेस को बहुत पसंद थी जगह:  कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा जा रहा है कि, रशियन एक्ट्रेस कमिला बेल्यात्सकाया  को ये लोकेशन बहुत पसंद थी. उन्होंने अपने फॉलोअर्स को बताया था कि उन्होंने वो जगह कितनी पसंद है और वो बार बार वहां जाया करती थी. उन्होंने इसे घर कहा था और धरती की बेस्ट जगह बताया था.

 

Samui रेस्क्यू सेंटर के हेड  Chaiyaporn Subprasert ने इस बारें में बोला है कि- 'मॉनसून सीजन में हम टूरिस्ट को चेतावनी देते हुए दिखाई देते है, खासतौर पर हाई रिस्क एरिया में, जहां पर रेड फ्लैग लगाए जाते हैं कि यहां स्वीमिंग नहीं कर सकते. जहां पर ये घटना हुआ वो स्वीमिंग लोकेशन नहीं है, लेकिन व्यूप्वॉइंट है. विक्टिम अचानक से आई लहरों में बह गईं.'

सुखद होने वाला है आज इन राशि के लोगों का दिन, जानिए आपका राशिफल...

रुका हुआ धन आज होगा आपके पास, जानिए आपका राशिफल

व्यावसायिक कार्यों में इन राशि के लोग ले सकते है रूचि, जानिए आपका राशिफल

 
Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -