दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका का इंडिया के ख़िलाफ़ लगातार लचर प्रदर्शन जारी है और वनडे सीरीज हारने के बाद उन्होंने पहला टी 20 भी अपने हाथ से गँवा दिया. इसी दौरान उनके एक खिलाड़ी की प्रतिक्रिया सामने आई .
अफ्रीका के नए तेज गेंदबाज जूनियर डाला ने अपनी टीम के बारे में बयान देते हुए कहा कि किसी भी खेल योजना को अगर आप ठीक से लागू नहीं करेंगे तो वह हमेशा ख़राब परिणाम देगी. एक गेंदबाज के तौर पर हम एक दूसरे के साथ ईमानदार है. हमारे पास मैच के लिए योजना थी, लेकिन हम इसे मैदान में ठीक से उतार नहीं पाए. निश्चित तौर पर अब हम नई योजना के साथ दूसरे मैच में खेलेंगे. लेकिन मुझे लगता है कि हमें ज्यादा सजग रहने की जरूरत है.
अफ्रीका के गेंदबाज डाला ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में वापसी की और 220 रन की तरफ बढ़ रही भारतीय टीम को 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन पर रोक दिया हम पावर प्ले के बाद रन गति को सात और 11 के बीच में रखने में कामयाब रहें जिससे हमें काफी आत्मविश्वास मिला मुझे लगता है डेन पैटरसन और क्रिस मॉरिस ने आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की.
भारतीय टीम आज सेंचुरियन के मैदान पर
चयन ना होने से इस खिलाड़ी ने की ख़ुदकुशी
दूसरा टी 20 आज, सीरीज़ जीतने के लिए उतरेगी टीम इंडिया