इंडिया में मौसम की बात की जाएं, तो वर्ष में अधिक माह गर्मियों का सितम रहता है. ऐसे में कार के लिए एसी एक आवश्यक फीचर हो जाता है. इसके साथ कार मेकर्स की तरफ से ऑटोमेटिक कलाइमेट कंट्रोल फीचर ऑफर भी पेश कर रहा है. साथ ही कार के इंटीरियर के तापमान को कंट्रोल करने के लिए सीट वेंटिलेशन जैसे फीचर्स ऑफर किए जा रहे है.
Hyundai Verna कीमत- 12.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)- Hyundai Verna कार के SX(O) Trim वेरिएंट में वेंटिलेटेश सीट विकल्प भी दिया जा रहा है. Hyundai Verna कार तीन इंजन विकल्प भी दिया जा रहा है. कार में 1.5 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल विकल्प भी दिया जा रहा है. यदि ट्रांसमिशन के बारें में बात की जाए, तो कार में 6-स्पीड MT, IVT, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड AT विकल्प भी दिया जा रहा है.
Skoda Slavia: कीमत - 13.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम)- Skoda Slavia कार के फ्रंट सीट में वेंटिलेटेड सीट का विकल्प दिया गया है. Slavia को दो इंजन विकल्प- 1.0 लीटर TSI और 1.5 लीटर टीएसआई के साथ पेश किया गया है.
KTM ने पेश की नई साइकिल, जानिए क्या है इसका मूल्य
कम कीमत पर मिलेगी ये बेस्ट बाइक, माइलेज भी है शानदार
ये है अब तक की सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स, जानिए क्या है खासियत