एक पत्रिका का कवर पेज बना चीन की चिढ़ का सबब

एक पत्रिका का  कवर पेज बना चीन की चिढ़ का सबब
Share:

नई दिल्ली : भारत की एक प्रमुख पत्रिका के जुलाई माह के अंक में छपे कवर फोटो से चीन चिढ़ गया है. जब से यह फोटो चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर वायरल हुआ है , तब से चीन के लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

उल्लेखनीय है कि इस पत्रिका के जुलाई संस्करण में जो कवर फोटो छापा गया है उसमें चीन का मैप है और उसे चिकन यानि मुर्गे के आकार में दिखाया गया है, जबकि उसके नीचे इसी आकार में एक और मैप बनाया गया है जिसे हरे रंग में दिखाया गया है और उसे पाकिस्तान के तौर पर दिखाया गया है.साथ ही इस कवर फोटो पर जो कैप्शन लिखा है वह है चीन का नया चिक यानी बच्चा. इसके अलावा इस कवर फोटो में चीन द्वारा पाकिस्तान को निवेश के जरिये खरीदने का जिक्र कर भारत की चिंता का कारण भी बताया गया है .

बता दें कि इस कवर फोटो के सामने आने के बाद चीन के लोगों को बेहद तकलीफ हुई है, इस मैप में चीन के लोगों को इस बात से आपत्ति है कि आखिर इस मैप में तिब्बत और ताइवान को क्यों नहीं दिखाया गया है. इसको लेकर चीन के अखबारों में संपादकीय भी लिखे गए हैं. एक प्रमुख चीनी अख़बार ने लिखा कि इस तरह के उन्मादी राजनीति से प्रेरित मैप की सोच नई नहीं है, इसमें नया कुछ नहीं है, यह भ्रामक है जिसमें तिब्बत और ताईवान को नहीं दिखाया गया है. भारतीय चीन के लोगों से नफरत करते हैं और वह चीन से तिब्बत और ताईवान को अलग करना चाहते हैं.स्मरण रहे कि पिछले काफी दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच डोकलाम मुद्दे को लेकर काफी तनाव चल रहा है.

यह भी देखें

डोभाल की यात्रा से भी नहीं बदल रहा चीन का रूख, कहा- देगा कश्मीर में दखल

हम्बनटोटा पोर्ट पर श्रीलंका ने चीन के नियंत्रण को किया खत्म

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -