करवाचौथ का व्रत सुहागिने अपने सुहाग के लिए रखती है हालाँकि हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे है जिसमे एक बेटी ने अपने बाप के लिए करवाचौथ का व्रत किया. जी हां, ये सुनने मे थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन सच है. दरअसल छत्तीसगढ़ के रायपुर मे रहने वाले पुरानी बस्ती निवासी अमरेश झा कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट में कार्यरत है. करवा चौथ के दिन उनकी पत्नी तो व्रत थी ही साथ ही उनकी 11 साल की बेटी ने भी उनके लिए व्रत रखा था. दरअसल 11 साल की आरबी की जिद थी की वह भी अपने पिता की लम्बी आयु के लिए व्रत करे. आरबी की मां ने बताया कि वह पिछले 4 सालों से व्रत कर रही हैं.
आरबी की मां बताती है कि, "जब आरबी 7 साल की थी तब मैं करवा चौथ का व्रत थीं. आरबी ने देखा कि मैं कुछ खा-पी रही हूँ तो उसने मेरी मां से पूछ लिया कि मैं ऐसा क्यों कर रही हूं. आरबी की नानी ने उसे समझाया कि मैंने उसके पापा की लम्बी उम्र के लिए फ़ास्ट रखा है. इस पर आरबी का कहना था कि 'एक के बजाय यदि घर में तीन लोग व्रत रखेंगे तो पिता को और ज्यादा लंबी उम्र मिलेगी'. आरबी के ऐसे व्यवहार पर पापा अमरेश का कहना है कि 'लोगों के घर बेटा जन्म लेता है तो बधाइयां बजवाते हैं. खुशियां मनाते हैं. बेटियों के जन्म पर उदासी छा जाती है लेकिन मैं तो ऐसी बेटी पाकर धन्य हो गया जो मां-पिता का इतना ख्याल रखती है.'
पेट्रोल पंप आनर्स की नहीं मानी बात तो, होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल
ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह की आज छठी पुण्यतिथि