हम आमतौर पर यह बात जानते है कि हमारे चारो तरफ नकारात्मक ऊर्जा आज भी पायी जाती है,वही सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए हम तरह तरह के उपाए करना होता है. ऐसा माना जाता है कि नकारत्मक ऊर्जा से हमारे घर में कई तरह की परेशानिया जन्म लेने लगती है. वही आपको पता ही होगा की वास्तु प्रचलन सालो से चल रहा है, यदि हम पुराणों की माने तो भगवान् विश्वकर्मा ने भी भिन्न भिन्न युगो में सोने की लंका इंद्रप्रस्थ और द्वारिका का अनोखा निर्माण किया .
वही यदि वर्त्तमान की बात की जाए तो लोगों के पास अच्छा घर माकन होने के बाद भी सुख औलाद व धन की कमी बनी रहती,वास्तुशास्त्र के मुताबिक इन सभी करने का जिम्मेदार घर का वास्तु माना जाता है.यदि हम देखे तो यह बात एक डैम सच है की घर में कोण सा कमरा किस दिशा व हिसाब से बना है ,वही श्यनकक्ष रसोईघर एवं मंदिर वास्तु के अनुसार होना चाहिए .
घर में कभी भी दक्षिण दिशा की तरह वाला घर नहीं खरीदना चाहिए. और यदि आप घर ले भी तो भवन के मुख्य द्वार के ठीक ऊपर हनुमान जी की मूर्ति होना अच्छा माना जाता है. इससे घर में होने वाले दोष समाप्त हो जायेगा.और इसके साथ संकटो से भी छुटकारा मिलता है. ज्योतिषों की माने तो उन्होंने भी उत्तर,पश्चिम व पूर्व मुख वाले घरो को शुभ बतया है. एवं इसी के साथ इस बात का विशेष ध्यान रखे की घर के सामने कोई भारी वृक्ष न लगा हो अतः घर के मुखिया मि आकाल मौत होने की संभावना होती है. पीपल और बरगद के पेड़ कष्ट नहीं देते लेकिन बढ़ा उत्त्पन कर सकते है.
क्यों माना जाता है पौधे लगाना शुभ
घर में कभी भी आनर का वृक्ष नहीं लगाना चाहिए और उसके साथ ही कोई भी काटें वाले पौधे भी नहीं लगाना चाइये क्यूंकि इनके कारण अपनों पर विपत्ति व दुश्मनो की संख्या बढ़ सकती है. घर के बहार तुलसी का पौधा लगाना अति शुभ माना जाता है.
करे ये उपाए:
1-इसी अनुसार वास्तु शास्त्र की माने तो घर में रोटी सेकने से पूर्व यदि दूध का छिड़काव किया जाए तो काम होता है नकारत्मक ऊर्जा का असर
2-यदि आप हर गुरुवार चढ़ाये तुलसी के पौधे में दूध तो घर में होगा भगवान् का प्रवेश.
3-नियमित रूप से किया जाए गंगा जल का छिड़काव.
4-गणेश भगवान् की प्रतिमा घर में होना शुभ माना जाता है.
5-दिवालो पर हल्के रंग से पेंट करवाना चाहिए.
क्या ना करे
1- घर को कभी लाल रंग से पेंट का करवाए
2- घरो के बहार काटें वाले पौधे नहीं लगाना चाहिए.
3- घर में कभी भी खून व युद्ध वाले औजार न ही रखना चाहिए.
4- घर कभी दक्षिणमुखी नहीं होना चाहिए.
सबसे बेहतरीन और प्यार करने वाली पत्नी होती है इस राशि की लड़कियां
घर के इस कोने में जलाये इस रंग की मोमबत्ती, दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी
मौत से पहले आपके पास होंगी यह 4 चीज़ें तो आपको भी मिलेगा स्वर्ग