"शिव सृष्टि" नाम से जाना जाएगा यह भव्य कॉरिडोर,पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

Share:

उज्जैन/ब्यूरो। विश्व प्रसिद्ध महाकाल कॉरिडोर बनने से पहले ही चर्चा का विषय बन गया है।  मध्यप्रदेश का सबसे बड़े प्रोजेक्ट के रूप में महाकाल कॉरिडोर उभरा है लेकिन अब महाकाल मंदिर का यह कॉरिडोर अपने नाम को लेकर सुर्ख़ियों में है।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉरिडोर का नाम बदल कर "शिव सृष्टि" कर दिया है, अपने नाम को चरितार्थ करता यह कॉरिडोर शिव सृष्टि की तरह ही सुन्दर और भव्य भी है। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण करने उज्जैन आएंगे. सरकार अब इसकी तैयारी में जुट गई है.” बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 750 करोड़ रुपये का खर्च आया है.” । 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में 11 अक्टूबर को शिव सृष्टि का शिवार्पण करेंगे। महाकाल मंदिर परिसर का लोकार्पण श्री मोदी के करकमलों से होगा। यह इस सदी की महत्वपूर्ण घटना होगी। इस कार्यक्रम की तैयारियां बेहतर ढंग से की जाएं। मुख्यमंत्री निवास पर प्रधानमंत्री मोदी के श्री महाकाल मंदिर उज्जैन भ्रमण की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने उज्जैन कलेक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि यह कार्यक्रम अविस्मरणीय उत्सव बने। इसके लिए प्रतिष्ठित कलाकारों की भागीदारी हो। उज्जैन जगमग हो। मध्यप्रदेश के हर मंदिर पर रोशनी हो। पूरा प्रदेश कार्यक्रम को देख सके इसकी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

सावधान! ये बीमारी होने पर आने लगती है शरीर से बदबू, जरूर पढ़ लें ये खबर

.स्कूल में गंदी ड्रेस पहनकर आई छात्रा तो उतरवाकर धोने लगा शिक्षक, तस्वीर वायरल होते ही मचा बवाल

.इस राज्य में बनेगा 'अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -