यदि आप SUV कारों के शौकीन हैं लेकिन बजट कम होने की वजह से अपने लिए कोई SUV कार खरीद नहीं पा रहे हैं तो आपके पास सब कॉम्पैक्ट SUV कार खरीदने का भी विकल्प दिया जा रहा है. सब कॉम्पैक्ट SUV कार आपको स्पोर्टी फील देंगी और यह कारें कम मूल्य में भी आपको मिल जाएगी. ऐसे में आज हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद कुछ सब कॉन्पैक्ट SUV कारों की सूचना देने वाले हैं, जो बहुत बजट फ्रेंडली हैं.
Renault Chiger का शुरुआती मूल्य 5.79 लाख रुपये है, जो 10.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा रही है. जिसमे 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल रहा है, जो 72 PS मैक्सिमम पावर और 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने का काम करता है. वहीं, जिसका 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 100PS मैक्सिमम पावर और 160 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने का काम करता है. इसे कंपनी मैनुअल, AMT और CVT के साथ सेल कर रही है.
निसान मैग्नाइट में में 999CC का इंजन है. यह केवल पेट्रोल इंजन में मैनुअल, AMT और CVT के साथ मिल रही है. जिसका मूल्य 5.76 लाख रुपये से शुरू होता है. इसमें भी आपको कई कलर भी देखने के लिए मिल जाते है. कंपनी ने 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED हेडलैंप के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, रियर एसी वेंट और ऑटो एसी जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे है.
kia sonnet में एक डीजल और दो पेट्रोल इंजन विकल्प मिल रहे है. जिसमे 999 CC का पेट्रोल, 1197 CC पेट्रोल और 1493 CC का डीजल इंजन भी दिया जा रहा है. कार का मूल्य 6.95 लाख रुपये से शुरू हो जाता है. जिसमे आपको मैनुअल, क्लचलैस मैनुअल, ऑटोमेटिक डुअल क्लच और CVT भी मिल रहा है. कार में डुअल एयरबैग्स, RBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल ORVMs आदि मिल रहे है.
हुंडई वेन्यू में दो डीजल इंजन और 3 पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा रहा है. जिसका मूल्य 6.99 लाख रुपये से शुरू होता है. जबकि वेन्यू टॉप मॉडल की प्राइस 11.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह छोटी SUV कार 7 कलर स्टार डस्ट, फिएरी रेड, पोलर व्हाइट, टायफून सिल्वर, डीप फोरेस्ट, लावा ऑरेंज और डेनिम ब्लू में उपलबध है.
रतन जी टाटा को पसंद आई ये कार, बैठकर की लम्बी सैर
एक बार करें चार्ज तो इतने किलोमीटर तक चलेगी ये बाइक
जल्द ही महिंद्रा लॉन्च करने वाली है अपनी ये 3 नई इलेक्ट्रिक कार