आज के वक़्त में अपना एक भी दिन बिना इंटरनेट के बिताना असंभव-सा लगने लग जाता है. आम तौर पर लोगों के घरों में WIFI होता है और फोन में इंटरनेट पैक तो अवश्य ही होता है. यदि आप कहीं बाहर हैं और आपका मोबाइल DATA समाप्त हो जाता है, तो आप किस तरह केवल 19 रुपये में फर्राटेदार स्पीड का इंटरनेट पा सकते हैं, आइए हम आपको बताते हैं..
19 रुपये में मिलेगा फर्राटेदार स्पीड वाला इंटरनेट: हम यहां एक कमाल के डेटा वाउचर के बारें में बात कर रहे है, जिसे आप लोकप्रिय प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी, वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) या वीआई (Vi) से खरीद पाएंगे. इस डेटा वाउचर की कीमत केवल 19 रुपये है और इससे आपको जबरदस्त स्पीड वाला 4G इंटरनेट केवल 19 रुपये में मिल सकता है.
Vi के डेटा वाउचर के बेनिफिट्स: तो चलिए जानते है कि वोडाफोन आइडिया के इस 19 रुपये के DATA वाउचर में आपको क्या-क्या फायदे प्रदान किए जा रहे है. 19 रुपये के बदले में VI की तरफ से आपको 1GB हाई-स्पीड 4G डेटा भी प्रदान किया जा रहा है. आपको बता दें कि ये डेटा वाउचर एक दिन की वैलिडिटी के साथ आ रहा है. आपको बता दें कि वीआई और भी कई डेटा वाउचर्स भीप्रदान कर रहा है, जिनकी कीमत 48 रुपये, 58 रुपये और 98 रुपये है.
और भी हैं ऑप्शन्स: VI के बाकी डेटा वाउचर्स के बारें में बात की जाए तो 58 रुपये के बदले में आपको 21 दिनों के लिए 2GB इंटरनेट दिया जाता है, 58 रुपये के बदले में आप 28 दिनों के लिए 3GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं और 98 रुपये के बदले में कंपनी आपको 21 दिनों के लिए 9GB इंटरनेट देती है. इन प्लान्स में VI का 58 रुपये वाला प्लान सबसे अधिक वैलिडिटी ऑफर भी प्रदान किया जा रहा है.आपको बता दें कि जियो भी एक डेटा वाउचर ऑफर करता है, इसका मूल्य 15 रुपये है. इस प्लान में यूजर को 1GB 4G DATA मिलता है और इसकी वैलिडिटी यूजर के बेस प्लान जितनी होती है.
सैमसंग लेकर आ रहा है अब तक का सबसे शानदार 5G स्मार्टफोन
क्या आपके भी स्मार्टफोन में जम गई है गंदगी तो ीोस तरह कर सकते है साफ़
क्वांटम सहयोग: भारतीय नौसेना ने रमन अनुसंधान संस्थान के साथ हाथ मिलाया