सोशल मीडिया के जरिये अभिव्यक्ति करना आसान है, सोशल मीडिया के जरिये अपनी कला का प्रदर्शन करना भी आसान है. सोशल मीडिया के जरिये लोग अच्छे कारनामो के कारण भी लोकप्रिय हो रहे है, और बुरे भी. आइये सुनते है एक खूबसूरत प्रतिभा का दिल को अजीज बन जाने वाला भजन! यह 14 वर्षीय बच्ची हरियाणा के रोहतक के सांघी गाँव की रहने वाली है. जिसने अपने काम को सफलता के निशानों से महका दिया.
हरियाणा निवासी विधि और उसके साथी दोस्तों द्वारा गाया गया भजन सोशल मीडिया पर छा गया है. विधि सरकारी स्कुल में पढ़ती है, उन्हें बचपन से ही गाने का शौक है. वह कृष्णा और सुदामा की दोस्ती पर मनोहर भजन गाती है, इसे हरियाणा के सारे इलाको में पसंद किया जाता है.
बता दे की यह गाना विधि को उसकी माँ से सुनाया था और कहा था कि बेटा यह गाना अच्छा है, इसे याद कर लो. उसके बाद विधि ने इसे याद करके अपने हिसाब से कंपोज किया. जब उन्होंने ये गाना अपने संगीत टीचर को सुनाया तो उन्हें भी यह गाना बहुत पसंद आया. ये भी बता दे की उन्हें 500 रूपये का पुरुस्कार भी प्राप्त हुआ था जब पहली बार उन्होंने और उनकी सहेलियों ने मिलकर इस गाने को स्कूल में गाया था.
ये भी पढ़े
हरियाणा में 42 खिलाड़ी को मिलेगा भीम अवॉर्ड