हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने पीएम मोदी को लिखा खत, इस वजह से जताई चिंता

हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने पीएम मोदी को लिखा खत, इस वजह से जताई चिंता
Share:

हॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है. वहीं उन्होंने प्रदूषण के चलते भारत के हालातों पर चिंता जताई है. जिसके साथ ही पामेला ने पीएम मोदी से शाकाहारी खाने को बढ़ावा देने की अपील की है. दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण पर उन्होंने कहा कि 'यहां रहने वाले हर जीव के लिए मैं परेशान हूं. मुझे लोगों के साथ-साथ जानवरों की भी चिंता है जो चेहरे पर मास्क नहीं लगा सकते.'

सूटों से मिली जानकारी के अनुसार 'बिग बॉस' की पूर्व कंटेस्टेंट रह चुकीं पामेला एंडरसन ने पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमैंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) की ओर से पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. पामेला ने कहा कि आपसे आग्रह है कि सभी सरकारी बैठकों और इवेंट्स में केवल शाकाहारी खाना परोसा जाना सुनिश्चित किया जाए. पामेला ने पीएम मोदी से कहा कि 'डेयरी प्रोडक्ट्स को हटाकर सोया प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. मीट और ऐसे ही जानवरों से जुड़े प्रोडक्ट्स पर बैन लगा देना चाहिए, खासकर सरकारी इवेंट्स और बैठकों के दौरान.' 'बेवाच' फेम अभिनेत्री ने कहा कि 'ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण बहुत गंभीर समस्या है. हम इस पर और देरी नहीं कर सकते.'

वहीं पामेला ने एक ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा कि '2050 तक 36 करोड़ भारतीय बदलते वातावरण से बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं. यही नहीं वर्ल्ड बैंक के मुताबिक 2030 तक 40 प्रतिशत भारतीयों के पास पीने के लिए साफ पानी नहीं होगा. अगले साल ही करीब 21 भारतीय शहरों का ग्राउंडवाटर जीरो हो सकता है.'चिट्ठी में पामेला ने न्यूजीलैंड, चीन और जर्मनी जैसे देशों का हवाला भी दिया. उन्होंने लिखा कि 'भारत को इन देशों के रास्तों पर चलना चाहिए जहां हर सरकारी आयोजन में मीट के इस्तेमाल पर बैन है.' 52 वर्षीय अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप दिखाएं कि भारत उनके बराबर या उनसे अधिक श्रेष्ठ है.'

अमेरिकी अभिनेत्री रेनी जेल्वेगर ने दिया बड़ा बयान, कहा-निजता की वजह से नही पसंद ये काम

फ्रोजेन 2 : भारतीय मूल के इस तकनीकी निर्देशक ने फिल्म को बनाया और भी स्पेशल

गेम ऑफ थ्रोन्स : न्यूड सीन से आई सुर्खियों में, कहा- हमने खूब शराब भी पी..

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -