इंदौर के इस अस्पताल पर लगा लापरवाही का इल्जाम, परिजनों ने अस्पताल में की तोडफ़ोड़

इंदौर के इस अस्पताल पर लगा लापरवाही का इल्जाम, परिजनों ने अस्पताल में की तोडफ़ोड़
Share:

इंदौर: यह खबर भंवरकुआं स्थित दशमेश हॉस्पिटल की हैं. यहां सोमवार सुबह एक मरीजों की मौत के पश्चात परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की गई. पूरा मामला एक युवक के हादसे में बुरी तरह घायल होने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वही परिजनों का आरोप है कि नर्स के एक इंजेक्शन लगाने के बाद घायल की मौत हुई है. परिजनों का कहना हैं कि अस्पताल वालो की लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई हैं. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की हैं.


जानकारी के मुताबिक यह हादसा रात के करीबन डेढ़ बजे के आसपास की मानी जा रही हैं. मृतक गोकुल डिवाइडर से टकराने के कारण बुरी तरह से हादसे का शिकार हो गया था. वही गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. परिजन संजय ने कहा कि गोपाल को इंजेक्शन लगाया था. वह रात को अस्पताल में ही था. उसी समय नर्स आई और मरीज को इंजेक्शन लगाया. उस समय डॉक्टर सो रहे थे. नर्स ने उनको भी बुलवाया. इंजेक्शन लगने के बाद कुछ ही देर में घायल ने दम तोड़ दिया. इस पूरे मामले पर परिजनों ने नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं. परिजनों ने सुबह अस्पताल में हंगामा कर दिया.


गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में काफी तोड़फोड़ की हैं. इसी बीच उन्होंने पत्थर भी फेंके . इस हंगामा और तोड़फोड़ की सूचना के बाद भंवरकुआ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची गई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार रात 3 बजे गोकुल को भर्ती करवाया गया था. जिसके डिवाइडर से टकराने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया था. वही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजन का कहना हैं कि अस्पताल वालो की लापरवाही के कारण गोकुल की मौत हुई  हैं. हाल में पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है.

छत्तीसगढ़: नक्सलियों से मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, दो जवान शहीद

फेसबुक आईडी हैक कर युवक ने किया कुछ ऐसा कि थाने पहुंच गई महिला

तरनतारन में पटाखा फैक्ट्री में हादसा, घायल युवक ने गवाई अपनी जान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -