महंगाई के इस दौर में अपना घर खरीदना किसी सपने से कम नहीं है. बहुत से लोग ता उम्र अपना घर नहीं बनवा पाते. लेकिन इटली की सरकार ने लोगो के इस सपने को साकार करने के लिए महज 72 रूपए में घर देने की घोषणा की है. जी हाँ, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इटली की सरकार अपने लोगों को 72 रूपए में घर दे रही है.
यहां गांगी, सिसिली, केरेगा लिगर, पिडमॉन्ट और लेके नी मार्सी जैसे कुछ इलाके है जहां केवल 72 रुपए अदा कर अपना घर खरीदा जा सकता है. हालांकि सरकार द्वारा इतने कम पैसे में घर मुहैया कराये जाने के बावजूद इन घरों को कोई खरीदने के लिए तैयार नहीं है.
ख़बरों के मुताबिक इटली के लोग इन जगहों को भुतहा और बुरी किस्मत वाली जगह मानते है. यही वजह है की लोग इतने कम दामों में भी आलिशान घरों को खरीदने के लिए तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि, इन इलाकों में कई तरह की प्राकृतिक आपदाएं भी आती रहती है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, इस इलाके में रहने वालों को नौकरी मिलने में भी परेशनी होती है और जिनके पास व्यापार होता है वो भी ठप्प पड़ जाता है. इन घरों को ना ख़रीदे जाने की एक वजह यह भी बताई जा रही है कि, इन घरों को खरीदने वाले मालिक को पूरा घर रेनोवेट करवाना होगा जिसका टोटल खर्चा करीब 18 लाख रूपए तक होगा.
बंबई बाज़ार में दुकानदारों और महिलाओं के बीच हुई खतरनाक लड़ाई, कई हुए लहूलुहान
घायल हुआ IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी
आखिर कैसे कोई गुफा में निकाल सकता है 25 साल, हकीकत कर रही लोगों को हैरान