ये है आधार कार्ड में फोटो बदलने का तरीका

ये है आधार कार्ड में फोटो बदलने का तरीका
Share:

ये तो आप जानते होगे कि सरकारी योजनाओं के साथ लिंक होने के चलते जरूरी हो गया है कि आपके आधार कार्ड में दी गई जानकारियां अपडेट रहें. जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक बन चुके आधार में अड्रेस या मोबाइल नंबर जैसी किसी भी जानकारी में बदलाव करने या संशोधन के लिए आपको UIDAI डेटाबेस में नई जानकारी भेजनी होती है. इसके लिए देशभर में आधार एनरोलमेंट सेंटर भी बनाए गए हैं.अच्छी बात यह है कि आप आधार कार्ड पर अपना फोटो भी बदल सकते हैं. इन स्टेप्स फॉलो करें

ये है पहला तरीका

1. अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाएं.
2.यहां आधार अपडेट/करेक्शन फॉर्म लेकर भरें और इसे जमा कर दें.
3. अब संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आपके बायोमेट्रिक्स (उंगलियों के निशान और आंख की पुतलियों का रेकॉर्ड) लेगा और एक नई फोटो क्लिक कर देगा.
4.आधार अपडेट/करेक्शन फीस (फिलहाल 25 रुपये + जीएसटी) जमा करें.
5. आपको URN के साथ एक स्लिप दी जाएगी, इसे संभाल कर रखें.
6. इस URN की मदद से आप अपना आधार अपडेट स्टेटस चेक कर सकते हैं.

ये है दूसरा तरीका

यूआईडीएआई के क्षेत्रीय ऑफिस में आप चाहें तो सीधे लेटर भी भेज सकते हैं. अगर आप खुद जाकर अपडेट/करेक्शन फॉर्म सबमिट करने की स्थिति में नहीं हैं, तो रीजनल ऑफिस को इस बारे में लिखकर भी अपना आधार फोटो अपडेट करवा सकते हैं. इसके लिए आपको यूआईडीएआई ऑफिस में फोटो बदलने की रिक्वेस्ट के साथ ऐप्लिकेशन भेजना होगा.ऐप्लिकेशन के साथ आधार अपडेट/करेक्शन फॉर्म भी भेजना जरूरी है. साथ ही अपने नए फोटो की प्रमाणित कॉपी और आधार कार्ड की भी एक कॉपी इसके साथ भेजनी होगी. आपको ये डॉक्यूमेंट्स 'UIDAI रीजनल ऑफिस, खनीजा भवन, नंबर 49, तीसरी मंजिल, साउथ विंग रेस कोर्स रोड, बेंगलुरु- 560001' भेजने होंगे. आपके पते पर नए फोटो वाला अपडेटेड आधार कार्ड  15 से 20 दिनों में भेज दिया जाएगा.

भारत में Samsung का QLED 8K TV हुआ लॉन्च, ये है खासियत

Jio यूजर्स फ्री में देख सकते है ICC World Cup 2019, ये है ऑफरहमेशा Samsung

रहता है आगे, कर रहा 6G की तैयारी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -