मुंबई: कोरोना महामारी ने हर तरफ अपना कहर बरपा रखा है वही मुंबई के विरार में स्थित एक कोविड हॉस्पिटल में आग लगने से हुई 14 कोरोना रोगियों की मौत पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने असंवेदनशील बयान दिया है। राजेश टोपे ने आग लगने की घटना के बारे में कहा कि यह कोई नेशनल न्यूज नहीं है। जब रिपोटर्स ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री से विरार के कोविड हॉस्पिटल में आग लगने को लेकर प्रश्न पूछे तो उन्होंने कहा, "हम ऑक्सीजन पर बात करेंगे, हम रेमडेसवीर पर चर्चा करेंगे, यह घटना जो घटी है (कोविड हॉस्पिटल में आग लगने की) इसके बारे में, हालांकि यह नेशनल न्यूज नहीं है मगर हम राज्य सरकार की ओर से पूरी सहायता करेंगे।"
#WATCH Virar fire incident, not national news...says Maharashtra Health Minister Rajesh Tope
— ANI (@ANI) April 23, 2021
13 people have lost their lives in a fire incident at Vijay Vallabh COVID care hospital in Maharashtra's Virar pic.twitter.com/hNZEHIbnLp
स्वास्थ्य मंत्री के ऐसे उत्तर पर जब पत्रकार ने पूछा कि 14 लोग मर गए हैं तथा बोल रहे हैं कि नेशनल न्यूज नहीं है, तो इसपर राजेश टोपे ने कहा, बाबा यह राज्य सरकार के हद तक हम अवश्य पूरी सहायता करेंगे, 5 लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से, 5 लाख रुपए महानगर पालिका की ओर से। 10 लाख रुपए की सहायता होगी, जिस तरह से नासिक में घटना घटी है उसी प्रकार से सहायता करेंगे। फायर ऑडिट, स्ट्रक्चरल ऑडिट, इलेक्ट्रिक ऑडिट हर बिल्डिंग के लिए आवश्यक होता है, वो यदि लागू नहीं हो रहा है तो जो लागू नहीं कर रहे उनपर कठोरता से कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा, 'इसमें डिटेल जांच की जाएगी 10 दिन मे जांच रिपोर्ट प्राप्त करेंगे तथा उसमें जो भी अपराधी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध 100 प्रतिशत कार्रवाई की जाएगी, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, हमारी पूरी संवेदना उन सभी के परिवारों के प्रति है जिनके रिश्तेदारों की मृत्यु हुई है।' मुंबई के निकट विरार वेस्ट के विजय वल्लाह अस्पताल के आईसीयू में देर रात आग लग गई। घटना के समय आईसीयू में 17 रोगी भर्ती थे। इस घटना में 13 रोगियों की उसी वक़्त मौत हो गई थी। बाकी मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था तथा उनमें भी एक मरीज की मौत हुई है।
ममता का बड़ा बयान, कहा- "2 गुंडों के आगे आत्मसमर्पण नहीं करूंगी..."
कोरोना संकट के बीच देश में ऑक्सीजन और बेड्स की किल्लत, राहुल ने मोदी सरकार को बताया जिम्मेदार