आप नहीं जानते मगर कई बार आपका व्यवहार दूसरों के लिए बहुत मायने रखता है. आपका अच्छा व्यवहार सहकर्मियों का दिल जीत लेता है और कटु व्यवहार के कारण आपसे लोग दूर भागने लगते है. हम आपको बता दे कि आप भी उनमे से एक है और आपकी बातें दूसरों को गुस्सा दिलाती है.
ऑफिस में साथ काम करने वाले सहकर्मियों के बीच व्यवहार कैसा हो, बहुत से लोगों को इसकी जानकारी तक नहीं होती है. आप भी उनमे से एक है और आपकी बातें दूसरों को गुस्सा दिलाती है. क्या कभी आपने सोचा है कि आप अपने सहयोगियों के लिए बाधा तो नहीं बनते जा रहे है. आपके फोन पर जोर से बात करने के कारण पूरे ऑफिस के लोग आपकी निजी जिंदगी के बारे में जानने लगे है.
जब आप नाटकीय या अधिक उत्साही व्यवहार करते है तब कई बार सहकर्मी आपका मजाक बनाने लग जाते है. मजाक करना और काम के माहौल को हल्का और मजेदार करना अच्छा है मगर पागलों वाली हरकते कर समाने वाले को तंग न करे. हर एक घंटे में अपने बातचीत-मस्ती करने के लिए सहकर्मी को मेल न भेजे.
ये भी पढ़े
महिलाएं पहली मुलाकात में पुरुष की कौनसी बातों को नोटिस करती है
इन कारणों से पुरुषों से कम कमाती है महिलाएं
ये काम करने से मिलता है दिल को सुकून, दिन में एक बार जरूर करें