बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त पर बनी बायोपिक 'संजू' ने काफी अच्छी कमाई की है और अब ज कर इसकी कमाई की रफ़्तार धीमी हुई. ये फिल्म सिर्फ भारत में ही 300 करोड़ पर कर चुकी है और कई रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है. संजय दत्त के फैंस उनकी इस फिल्म को देखकर काफी खुश हैं और संजय के लिए उनकी इज़्ज़त और भी बढ़ गई है. शायद ही कोई फिल्म ऐसी होगी जो किसी एक्टर पर बनी है जो एक्टर अभी भी काम कर रहा है और उसके जीवन की कहानी को इतना पसंद किया जा रहा है.
'धड़क' के सामने 'संजू' ने जमाई अपनी धाक
संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके जीवन के कई ऐसे किस्से हैं जिन्हें फिल्म में नहीं दिखाया गया है और उसे वो अपनी किताब के ज़रिये बताना चाहते हैं. वो अपनी किताब अगले साल लॉन्च करेंगे. अब बात अक्रियण फिल्म की तो सभी ने देखा है फिल्म में संजय दत्त की पहली दोनों पत्नियों के बारे में नहीं बताया गया है यानि ऋचा शर्मा और रिहा पिल्लई. इन दोनों का ही ज़िक्र फिल्म में नहीं किया गया है न ही उनकी बड़ी बेटी त्रिशाला दत्ता का ज़िक्र है. तो जानते हैं संजय दत्त ने इस पर क्या कहा.
संजू पर दोबारा फिल्म बनाने को लेकर भड़क रही बहन
दरअसल, संजय दत्त का कहना है कि उन तीनों के किरदारों ना दिखाना फिल्म मेकर का फैसला था जिसमें उन्होंने पूरा साथ दिया. ये सभी फैसले उनके थे कि वो उनकी ज़िंदगी के कौनसे पन्ने दर्शकों को बताएँगे और कौनसे नहीं. उनका कहना है इस फिल्म में उनकी कोई दखलंदाज़ी नहीं थी उन्हें जो लगा वही उन्होंने फिल्म में रखा. संजय कहते हैं ये भी हो सकता है फिल्म ज्यादा बड़ी न हो इसी को ध्यान में रखकर उन किरदारों को नहीं लिया गया होगा. ये भी बता दें, बायोपिक का आईडिया संजय की पत्नी मान्यता दत्त का था तभी ये फिल्म बनी है.
जानें बॉलीवुड की और चटपटी खबरें..