मात्र 30 हजार रुपए प्रति घंटे में ये मॉडल दे रही खास कोचिंग

मात्र 30 हजार रुपए प्रति घंटे में ये मॉडल दे रही खास कोचिंग
Share:

ब्रिटेन की एक मॉडल लड़कों को इस बात की ट्यूशन दे रही हैं कि आखिर लड़कियों से किस तरह से चैट करना चाहिए? किस तरह से उनसे बात करना चाहिए? वह इस अनूठी कोचिंग के लिए 30 हजार रुपए प्रति घंटा फीस भी लेती है. 2006 में वह लंदन के क्‍लब में बैठीं हुईं थी. यहीं से उनकी जिंदगी में ये यूटर्न आया और वह तब से ये ट्यूशन देने लगी है. 

ख़बरों की माने तो इस महिला का नाम केजिया नोबल (Kezia Noble) है. वह डेटिंग और अट्रैक्‍शन एक्‍सपर्ट हैं. उन्‍होंने 15 वर्ष की आयु में स्‍कूल छोड़ दिया था. कई बार कोचिंग देते हुए ऐसा अवसर भी आया है कि लड़के उनको ही डेट करना चाह रहे थे. कई मौके तो ऐसे भी आए, जब वे जिन लोगों को कोचिंग दे रहीं थीं. उन लोगों ने उनके साथ फ्लर्ट करने का भी प्रयास किया. 

कैसे अपनाया नया करियर: केजिया का इस बारें में कहना है कि वह 2006 में लंदन में एक बार में बैठीं हुईं थीं. तब उनकी आयु 25 वर्ष थी. यहां उनके पास एक शख्‍स आया और उनसे फोन नंबर न मांगकर एक प्रस्‍ताव दिया, इस शख्‍स ने बोला है कि- क्‍या वह सिंगल लड़कों को चैट करने के लिए फीडबैक भी प्रदान कर सकती है? दरअसल जो शख्‍स केजिया के पास आया था, वह एक बूटकैंप चलाता था. इस बूटकैंप में पुरुषों को ये सिखाया जा रहा था कि कैसे महिलाओं के सामने आत्‍मविश्‍वास से बात की जाए. केजिया अब 41 वर्ष की हैं. वह कहती है कि 20 वर्ष की महिलाओं के सामने आकर हर वीकेंड पुरुष बातचीत करने की प्रैक्टिस करते हैं. 

बड़ी इंडस्‍ट्री है पर्सनल डेवलपमेंट कोचिंग की: इंटरनेशनल कोचिंग फेडरेशन का इस बारें में कहना है कि, पर्सनल डेवलपमेंट काचिंग इंडस्‍ट्री 9 खरब रुपए से अधिक की है. वहीं केजिया ने कहा है कि एक वर्ष के उपरांत ही उन्‍हें इस बात का अहसास हो गया था कि इस फील्‍ड में महिलाओं की कमी है. खासकर ऐसी महिलाओं की जो महिला कें माइंडसेट के बारें में बता सकती है. केजिया ने वैसे अपना यूट्यूब चैनल भी है. जहां वह बताती हैं कि आखिर पुरुष महिलाओं से वार्तालाप करते हुए कहां गलती करते हैं. यहां उनके 4 लाख से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स हैं. 

एक बार फिर माँ बनने वाली है प्रियंका की जेठानी सोफी

कान्ये वेस्ट ने शेयर किया एमसीयू फिल्म का फोटोशॉप्ड पोस्टर

रेड ड्रेस में और भी ज्यादा किलर लगी रिहाना

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -