Redmi नए वर्ष में नया स्मार्टफोन ला रहा है, इसमें 200MP का धमाकेदार कैमरा होने वाला है. REDMI 5 जनवरी को इंडिया में Redmi Note 12 Pro सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है. Pro+ 5G वैरिएंट की पुष्टि हो गई है. चीन में इस सीरीज को इसी वर्ष चीन में अक्टूबर में पेश किया गया था. अब कंपनी सीरीज को टीज कर रही है. अब एक टिप्सटर ने Redmi Note 12 Pro+ 5G की कीमत और फीचर्स का खुलासा भी कर दिया है. टिप्सटर पारस गुगलानी ने फोन के बारे में सबकुछ बता दिया है...
Redmi Note 12 Pro+ प्राइस इन इंडिया: टिप्सटर पारस गुगलानी का इस बारें में कहना है कि Redmi Note 12 Pro+ 5G तीन वैरिएंट (6GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB) में आने वाला है. इनका मूल्य क्रमश: 24,999 रुपये, 26,999 रुपये और 28,999 रुपये होने वाला है. फोन की पहली सेल 11 जनवरी से शुरू होने वाली है.
Redmi Note 12 Pro+ स्पेसिफिकेशन्स: Redmi Note 12 Pro+ में 6.7-इंच का सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल AMOLED डिस्प्ले होगा. फोन में 1.07+ बिलियन कलर्स होंगे. इसके अलावा डॉल्बी विजन और एटमोस का सपोर्ट होगा. फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. दावा किया जा रहा है कि फोन 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा और नॉर्मल यूज पर डेढ़ से दो दिन तक आराम से चलेगा. फोन में 200MP HPX कैमरा होगा.
Redmi Note 12 Pro+ डायमेंसिटी 1080 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और जिसमे तकरीबन 5000mAh की बैटरी भी दी जा रही है. फोन में सामने की तरफ 16MP का सेल्फी शूटर मिल सकता है.
इस स्मार्टफोन को देखने के बाद हर कोई हो रहा हैरान
क्या आपसे भी गलती से डिलीट हो गया है मैसेज
पल भर में गर्म हो जाएगा आपके टिफिन में रखा हुआ खाना, आज ही घर ले आए ये चीज