नई दिल्ली. ओप्पो ने भारत में अपना नया फोन ओप्पो एफ5 लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें ब्यूटी रिकॉग्निशन के साथ दिया गया 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन और रिटेल स्टोर से भी होगी. आपको बता दें कि इससे पहले इस फोन को कंपनी ने फिलीपींस में लॉन्च किया था. इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से भी होगी.
ये तकनीक किसी चेहरे पर 200 फेशियल रिकॉग्नाइजेशन स्पॉट कर सकती है. इन स्पॉट के जरिए अलग-अलग चेहरे के खास डेलिकेट फेशियल फीचर्स जैसे नाक, फॉरहेड, गाल और लोअर जो को आसानी से स्पॉट कर नैचुरल सेल्फी क्लिक की जा सकती है. इस कैमरा से क्लिक की गई इमेज रिजल्ट आपको स्टेंडर्ड सेल्फी कैमरा से कभी नहीं मिल सकता है.
इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसके अलावा फोन में ब्यूटी रिकॉग्निशन फीचर के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. फोन में एक आइरिस टूल भी है जिससे तस्वीरों में आंखें ज्यादा चमकदार दिखेंगी. फोन में मीडियाटेक का एमटी6737टी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.
जानिए OnePlus 5 से कैसे अलग है OnePlus 5T
गैजेट खरीदना है? इन तरीको से बचाए हजारों रूपए
Lamborghini ने बनाई सेल्फ हीलिंग स्पोर्ट्स कार