Motorola बहुत जल्द धमाकेदार फीचर्स वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन पेश करने जा रहे है, इसका नाम Moto E13 है. यह एक एंट्री लेवल पर होने वाला है, जिसे यूरोप में लॉन्च भी किया जाने वाला है. अफवाह है कि इसे बाकी देशों में भी पेश भी किया जाने वाला है. भारत में भी फोन 8 फरवरी को पेश किया जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट तैयार की गई है, जहां फोन के फीचर्स का खुलासा हुआ है. आइए जानते हैं Moto E13 की कीमत और फीचर्स...
Moto E13 Price In इंडिया: फोन को लेकर नई लीक्स भी सामने आ चुकी, जहां फोन के मूल्य का खुलासा हुआ है. लीक्स के मुताबिक, फोन की कीमत 7 हजार से कम भी बताई जा रही है. यह लीक टिपस्टर देबायन रॉय ने साझा किया है. उनके मुताबिक Moto E13 की कीमत 6,499 से 6,999 रुपये के आस-पास होने वाली है.
इस पर अभी भी सवाल है कि इंडिया में फोन 2GB वेरिएंट के साथ पेश होगा या नहीं. ऐसा लगता है कि फोन 4GB RAM + 64GB वैरिएंट के साथ आने वाला है. यूरोप में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य 119.99 यूरो (करीब 10,600 रुपये) है.
Moto E13 स्पेसिफिकेशन्स: Moto E13 में 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले होगा, इसमें HD+ रिजॉल्यूशन प्राप्त होने वाला है. फोन यूनिसोक टाइगर T606 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है. फोन में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा भी दिया जा रहा है, इसमें 13MP का कैमरा होगा. वहीं सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा होने वाला है. बैटरी के बारें में बात की जाए तो इस फोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के सात 5000mAh की बैटरी होगी. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया जा रहा है.
एक बार फिर से सरकार ने 200 से अधिक चीनी APP पर लगाया बैन
Twitter पर मिला है ब्लू टिक तो समझ लीजिए खुल ही गई आपकी किस्मत
VI में करें इतने रुपए से रिचार्ज और पाएं 365 दिनों की वैलेडिटी