हर इंसान के अंदर एक छुपी हुई कला होती है कुछ लोग इसे बाहर निकालते है और कुछ अपने अंदर ही रहने देते है. कला को किसी भी रूप में निकाला जा सकता है. यदि कोई पेंटिंग आर्टिस्ट है तो ज्यादातर लोग अपनी पेंटिंग में अपनी सोच या इमेजिनेशन को ही बाहर निकालते है. वैसे इस दुनिया में टैलेंटेड लोगो की कमी नहीं है. यहाँ हर इंसान में अलग-अलग तरह का टैलेंट भरा हुआ है. यदि हम भीड़ में कोई एक कलाकार खोजने निकलेंगे तो हमें यहाँ हजारो कलाकार मिल जायेंगे और उनकी कला के अलग-अलग नमूने भी मिल ही जायेंगे.
पुराने समय में तो सिर्फ ब्रश से ही पेंटिंग की जाती थी. लेकिन धीरे-धीरे समय में जो परिवर्तन आया है उसके साथ ही कई नई टेक्नोलॉजीज भी आ गई है. और फिर अब तो 3D का भी जमाना आ गया है. अब कलाकार अपनी पेंटिंग को 3D में बनाने की कोशिश करते है. कुछ लोग तो भगवान की ही तरह काम करते है यानी जिस तरह से भगवान ने हम इंसानो को बनाया है ऐसे ही ये आर्टिस्ट भी अपनी चित्रकला के जरिये इंसान के चेहरे को अपनी पेंटिंग में हूबहू ही बना देते है. आज हम आपको ऐसे ही एक आर्टिस्ट के बारे में बता रहे है.
इटली के रहने वाले 30 साल के मार्को ग्रेसी भी अपनी पेंटिंग्स के लिए मशहूर है. मार्को किसी के भी चेहरे को अपनी पेंटिंग वैसा के वैसा ही उतार सकते है. मार्को की पेंटिंग की क्लियरिटी देखकर तो लग रहा है कि इतनी क्लियर फोटो तो हाई रेस्योलेशन कैमरे में भी नहीं आती है. अगर यकीं नहीं हो रहा है तो आप खुद मार्को द्वारा बनाई गई ये तस्वीरें देख सकते है.