चार पहिया निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी कॉम्पेक्ट SUV कार xylo को बंद करने का फैसला किया है. कंपनी अपनी इस कार की जगह सीटर TUV300 प्ल मॉडल लांच करेगी. इस कार को मौजूदा टीयूवी300 जैसी ही कई खूबियां से लैस किया गया है.हालांकि इसके इंजन और गियरबॉक्स को अलग रखने के साथ इसे 7 सिटर बनाया गया है. इस कार में 2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगाया गया है जो 120 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है.
हालांकि इस कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है. माइलेज के मामले में भी ये कार काफी अच्छी साबित होने वाली है. वहीं जानकारों की मानें तो, इस कार की कीमत वर्तमान TUV300 से करीब 1 लाख रुपए जयादा हो सकती है. आपको बता दें की मौजूदा टीयूवी300 की शुरूआती कीमत 7.71 लाख रुपए है.
जबकि कहा जा रहा है की टीयूवी 300 प्लस की शुरूआती कीमत 9 लाख रुपए के आस पास रखी जा सकती है. अगर आप भी एक अच्छी और दमदार पावर वाली फैमली कार खरीदना चाहते है तो ये कार आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.
भारत में लॉन्च हुई volvo की ये शानदार प्रीमियम SUV
फॉक्सवेगन 'जेटा' का स्क्रेच आया सामने
कल सेल के लिए उपलब्ध होगी ये 500cc की बाइक
नए साल पर भारत आएगी ये बेहतरीन कार