आज के दिन पूरी दुनिया में ‘विश्व हाइपरटेंशन दिवस 2022’ मनाया जाता है। आप सभी को बता दें कि हाइपरटेंशन के बारे में सबसे खतरनाक बात ये होती है कि इसके होने पर भी जल्दी पता नहीं चलता है कि कोई व्यक्ति हाइपरटेंशन (Hypertension) से ग्रस्त है। जी हाँ और जिन्हे उच्च रक्तचाप की समस्या होती है, उन्हें बहुत संभलकर रहना पड़ता है। वैसे इस बीमारी को एक ‘साइलेंट किलर’ के रूप में जाना जाता है, और इसके लक्षण जल्दी नज़र नहीं आते हैं।
अधिकतर जो लक्षण नजर आते हैं, उनके थकान होती है जिसे लोग काम का दबाव होने के चलते आम समस्या समझ बैठते हैं। ऐसे में रेगुलर चेकअप करवाकर ही आप जान सकते हैं कि आपका ब्लड प्रेशर बहुत अधिक है या बहुत कम। ब्लड प्रेशर की जांच आप घर पर भी कर सकते हैं। जी हाँ और ब्लड प्रेशर की समस्या को नज़रअंदाज करना कई बार हार्ट अटैक, स्ट्रोक, हार्ट फेलियर, याद्दाश्त में कमी, डिमेंशिया आदि का भी कारण बन सकता है। अब हम आपको बताते हैं उच्च रक्तचाप के कुछ शुरुआती संकेतों और लक्षणों के बारे में।
हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण- एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर आपका रक्तचाप बहुत अधिक है, तो इन लक्षणों पर आपको ध्यान देने की जरूरत है:
-बहुत तेज सिरदर्द
-नाक से खून बहना
-थकान या भ्रम होना
-आंखों से संबंधित समस्या
-सीने में दर्द होना
-सांस लेने में दिक्क्त
-दिल की अनियमित धड़कन
-पेशाब में खून आना
-छाती, गर्दन या कान में तेज दर्द होना
कुछ अन्य लक्षणों को लोग कभी-कभी उच्च रक्तचाप के लक्षण समझते हैं, लेकिन वह नहीं होते-
-चक्कर आना
-घबराहट
-पसीना आना
-नींद न आना
-आंखों में खून के धब्बे
-चेहरा लाल होना
डॉक्टर से कब मिलें- अगर आपको ऊपर बताए गए कोई भी लक्षण लगातार नजर आते हैं, तो डॉक्टर से एक बार जरूर मिलना चाहिए। जी दरसल कई बार हाई ब्लड प्रेशर होने पर सिरदर्द या नाक से खून नहीं बहता है, लेकिन ऐसा हाइपरटेंसिव क्राइसिस में हो सकता है। जी हाँ और इसमें ब्लड प्रेशर 180/20 से ऊपर होता है। हाइपरटेंसिव क्राइसिस में हार्ट अटैक या स्ट्रोक का जोखिम होता है या फिर अन्य गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं।
बढ़ गया है ब्लड प्रेशर तो पानी में मिलाकर पीएं ये चीज
ब्लड सर्कुलेशन खराब होने पर मिलते हैं ये संकेत, तुरंत खाना शुरू कर दें ये चीजें