नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,34,281 नए केस सामने आए हैं तथा 893 रोगियों की मौत हुई है. इस के चलते एक खुशखबरी भी है, जहां 3,52,784 व्यक्ति इस बीमारी को मात देने में कामयाब रहे हैं. इसी के साथ देश में सक्रीय मामलों के आँकड़े में बड़ा सुधार देखा गया है. देश में अब सक्रीय रोगियों का आँकड़ा 18,84,937 पर पहुंच गया है. एक दिन पहले यह संख्या 20 लाख के पार थी. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा है कि देश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के लिए 16,15,993 नमूनें टेस्ट किए गए.
वही देश में अब तक कोरोना के 4,10,92,522 केस दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें से 3,87,13,494 रोगी स्वस्थ हुए हैं तथा 4,94,091 मरीजों की मौत हुई है. इस वक़्त तक कुल 72,73,90,698 नमूनें टेस्ट किए जा चुके हैं. इस वक़्त प्रतिदिन सकारात्मकता दर 14.50% तथा साप्ताहिक सकारात्मकता दर 16.40% है. भारत में मौजूदा रिकवरी रेट 94.21% है. वहीं, कोरोना संक्रमण के विरुद्ध पूरे देश में टीकाकरण अभियान में भी रफ़्तार जारी है. अब तक व्यक्तियों को 165.70 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया है कि भारत में अब तक 75 प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. वही यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,338 नए केस सामने आए, जिसके पश्चात् कुल केस बढ़कर 20,25,245 हो गए. प्रदेश में 25 और व्यक्तियों की मौत के पश्चात् का आँकड़ा बढ़कर 23,164 हो गया है. यूपी सरकार की तरफ से शनिवार को जारी एक बुलेटिन के अनुसार, लखनऊ में सबसे ज्यादा 1,705 नए केस मिले हैं. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 59,601 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं जबकि 19,22,480 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
बापू की पुण्यतिथि पर बोले राहुल गांधी- 'जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं...'
बंदरों के आतंक से परेशान हैं इस गाँव के लोग, दर्जनों लोगों को कर चुके हैं घायल