25 अगस्त गणेश उत्सव शुरू होने वाला है, ये उत्सव 5 सितंबर तक चलेगा. हमारे धर्मशास्त्रों में इन दिनों में करने वाले कुछ ऐसे उपाय बताये गए है जिनको करने से सभी दुख दूर हो सकते हैं और कार्यों में आ रही बाधाएं दूर सकती हैं. यहां जानिए गणेशजी के कुछ खास उपाय, जो गणेश उत्सव के दिनों में करना चाहिए...
1-गणेश उत्सव के पहले दिन किसी भी शुभ मुहूर्त में गणेशजी की स्थापना करके इनकी पूजा करे, और पूजा में एक सुपारी भी रखे, पूजा के बाद इस सुपारी को अपनी तिजोरी में रख दे, ऐसा करने से आपकी तिजोरी कभी भी खाली नहीं रहेगी.
2-गणेश मंत्रो का जाप करके गणेश जी को दूर्वा की इक्कीस गांठे अर्पित करे, और गणेशजी के सामने घी का दीपक जलाये.
3-गणेशजी की पूजा करने के बाद किसी गरीब व्यक्ति को पुरे सम्मान के साथ घर में बैठकर भर पेट भोजन करवाए, इन सभी उपायों को करने से आपके जीवन के सभी दुःख दूर हो जाएगे.
ये छोटे छोटे उपाय जगा सकते है आपका भाग्य