एक बार चार्ज करने पर कई किलोमीटर तक चल सकता है ये स्कूटर

एक बार चार्ज करने पर कई किलोमीटर तक चल सकता है ये स्कूटर
Share:

बीते तकरीबन 2 वर्ष में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर इंडियन ग्राहकों का टेस्ट चेंज होता हुआ दिखाई दे रहा है और तेजी से इन्हें अपनाया जाने लगा है, खासतौर पर दो-पहिया इलेक्ट्रिक वाहन. ऐसे में कंपनियां भी इस अवसर को पूरी तरह भुनाना चाहती हैं और बड़े वाहन निर्माताओं के साथ-साथ लगभग हर माह कई स्टार्टअप अपने नए-नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को पेश करने जा रहे है. जिसमे से एक NIJ ऑटोमोटिव है जिसने ऐस्सेलेरो प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. डुअल LED हेडलैंप के साथ ये बहुत आकर्षक दिख रहा है, जिसके साथ LED DRLs और बूमरैंग स्टाइल के एलईडी इंडिकेटर्स भी यहां भी पाए गए है.

3 एलएफपी बैटरी पैक्स शामिल: कंपनी ने इस स्कूटर को इंपीरियल रैड, ब्लैक ब्यूटी, पर्ल व्हाइट और ग्रे टच में पेश कर दिया गया है. ऐस्सेलेरो प्लस के साथ क्रूज कंट्रोल जैसा फीचर दिया गया है जो लंबी दूरी तय करते वक़्त बहुत उपयोगी बन चुका है. ये स्कूटर बैटरी के चार कन्फिगरेशन में आया है जिनमें लेड-एसिड बैटरी और 3 LFP बैटरी पैक्स शामिल हैं. एलएफपी बैटरी विकल्पों में 1.5 किलोवाट (48 वोल्ट), 1.5 किलोवाट (60 वोल्ट) और 3 किलोवाट के साथ 48 वोल्ट डुअल बैटरी सेटअल आते हैं.

ईको मोड पर सबसे अधिक 190 किमी रेंज: ऐस्सेलेरो प्लस को 3 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिसमें ईको मोड पर सबसे अधिक 190 किमी रेंज स्कूटर को दी जा रही है. सिटी मोड में ये 140 किमी तक सिंगल चार्ज में चल सकता है. चुने गए लेड-एसिड बैटरी पैक के हिसाब से ऐस्सेलेरो और ऐस्सेलेरो प्लस का एक्सशोरूम मूल्य 53,000 रुपये से 98,000 रुपये तक जा सकती है. कंपनी इस वर्ष के अंत तक मार्केट में अपना 5वां इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है जिसका नाम आर14 होगा. ये स्कूटर तकनीकी रूप से बहुत एडवांस्ड होगा और इसकी रेंज भी सबसे अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

यहाँ मिल रही आधे से भी कम दाम में शानदार फीचर्स वाली कार

यहाँ से आप भी खरीद सकते है पुरानी कार, जानिए क्या है कीमत

आज ही कम कीमत पर अपने घर ले आए Ola S1 Pro, नहीं तो बढ़ जाएंगे दाम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -