आज के से में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसे बाइक्स और स्कूटर चलाने या खरीदने का शौक न हो लेकिन कई बात ये आ जाती है कि आखिर किस तरह की बाइक और स्कूटर का क्रय किया जाए, साथ ही साथ यह भी कि इन बाइक्स और स्कूटर्स में रेंज अच्छी किस तरह से मिल सकती है. तो चलिए जानते है इन्ही कुछ बाइक्स और स्कूटर्स के बारें में....
Hero Electric NYX HX (Dual Battery): इसमें 1.54 kWh का डुअल बैटरी सेट-अप है जो इसे 165km की रेंज प्रदान करता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 42kmph है. जिसका दिल्ली में एक्स शोरूम मूल्य 67,540 रुपये है.
Komaki Ranger: कोमाकी रेंजर एक इलेक्ट्रिक बाइक है जो क्रूजर स्टाइल में आपको दी जा रही है. इसमें 3.6kWh की बैटरी भी दी जा रही है, जिसके बारे में कोमाकी का भी दावा कर दिया है कि यह मैक्सिमम 200 किमी की रेंज के लिए अच्छी है. पावर 4kW BLDC मोटर से आती है जो इसे 80kph की टॉप स्पीड का भी दावा कर चुकी है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 174500 रुपये है.
Okinawa IPraise+: इस स्कूटर में 3.3 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी मिल रही है. इसे पावर देने के लिए इसमें 2.5 किलोवाट की मोटर भी दी जा रही है. कंपनी दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करके 139 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 58 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है. जिसका मूल्य दिल्ली में एक्स शोरूम 105990 रुपये है.
बहुत ही शानदार रेंज के साथ मिल रही है ये बाइक