आप सभी को बता दें कि हर साल आने वाला महशिवरात्रि इस साल 4 मार्च को है. ऐसे में महाशिवरात्रि हिंदुओं का एक बेहद ही शुभ और बड़ा त्यौहार माना जाता है. कहते हैं इस दिन भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए भक्त खूब धूमधाम से ये त्योहार मनाते हैं और आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बार महाशिवरात्रि पर आप भोलेनाथ को क्या-क्या चढ़ाए.
1. कहा जाता है जल: ऊं नमः शिवायः का जाप करते हुए शिवलिंग पर अर्पित करने से चित शांत होता है, और आपके अंदर करुणा आने लगती है.
2. कहते हैं भोले बाबा का दूध से अभिषेक करना अत्यंत ही पु्ण्यकारी माना जाता है और दूध अर्पित करने से व्यक्ति सदैव स्वस्थ और रोग मुक्त रहने लगता है.
3. कहते हैं महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर चीनी भी अर्पित करने से आपके घर में कभी यश, वैभव और कीर्ति की कमी नहीं होती और यह सब सम्पन्न रहता है.
4. आपको बता दें कि लाल केसर से शिव जी का तिलक करने से जीवन में सौम्यता आती है और मांगलिक दोष खत्म हो जाते हैं.
5. कहते हैं शिवलिंग पर इत्र छिड़काव से मन की शुद्धि हो जाती है.
6. आपको बता दें कि शिव जी को दही चढ़ाने से व्यक्ति परिपक्व हो जाता है.
7. ऐसा माना जाता है कि देसी घी शक्ति का परिचायक इसे चढ़ाने से व्यक्ति बलवान हो जाता है.
8. आपको बता दें कि वेद पुराणों के अनुसार महाकाल को चंदन लगाने से इंसान को आकर्षक रूप मिल जाता है.
9. कहते हैं शिव जी को शहद लगाने से वाणी मीठी हो जाती है.
10. कहते हैं समुद्र मंथन के समय विष के प्रभाव को कम करने के लिए भांग का भी प्रयोग किया गया था और भांग चढ़ाने से रोगनाश हो जाते हैं.
महाशिवरात्रि पर सबसे असरदार होता है महामृत्युंजय मंत्र, यह है शुभ नियम
क्या आप जानते हैं कौन है भोलेनाथ, ब्रह्मा और विष्णु भगवान के पिता?