Techno ने अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन Pop 5C लॉन्च किया है. इस फोन को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में भी उपलब्ध किया जा चुका है. ये एक एंट्री लेवल फोन है, और इस फोन की सबसे खास बात जिसकी 2400mAh बैटरी, 5MP कैमरा मिल रहा है. ये फोन एंड्रॉयड 10 (GO एडिशन) पर कार्य करता है. स्टोरेज के तौर पर इस फोन में 16GB की internal storage मिलती है. नए Techno Pop 5C ने टेक्नो Pop 5C के लीक को जॉइन कर लिया है, जो कि बीते वर्ष अगस्त में लॉन्च कर दिया गया था. फिलहाल कंपनी ने जिसके मूल्य की कोई भी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है, हालांकि इसकी ग्लोबल वेबसाइट पर ऑफिशियल सामने आ गई है.
ये फोन दो कलर ऑप्शन लेक ब्लू और डार्क ब्लू कलर के साथ मिल रहा है, और अगर इस फोन को इंडिया में लॉन्च किया जाता है तो इसकी मूल्य 3,000 रुपये से 5,000 रुपये के बीच हो सकता है.
Techno Pop 5C के स्पेसिफिकेशंस: बजट फोन टेक्नो Pop 5C में 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 480×584 पिक्सल रेजोलूशन के साथ मिल रहा है. इस फोन के प्रोसेसर की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मालूम हुआ है कि ये 1GB रैम और 16GB इंटरनेल स्टोरेज के साथ आएगा, जिसे माइक्रो SD कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के तौर पर टेक्नो पॉप 5C में डुअल कैमरा सेटअप भी मिल रहा है, जिसमें एक 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. जिसके कैमरे में AI फेस ब्यूटी, HDR स्माइल शिट, AI स्टिकर और बूके मोड जैसे कई मोड्स भी शामिल है. पावर के लिए Techno के इस बजट फोन में 2400mAh की बैटरी दी जा रही है. कनेक्टिविटी के लिए Tecno Pop 5C फोन में ब्लूटूथ v4.2, Wi-Fi 2.4GHz, GPS, GSM, Nano-SIM, माइक्रो-USB पोर्ट, GPRS, FM, और कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
जल्द फेसबुक और इंस्टाग्राम में आएगा एक और बड़ा बदलाव, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
Google Chrome में आया नया फीचर जो देगा आपको खास सुविधा
ईरान ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी से ' तकनीकी सहयोग ' बनाए रखने को कहा