महिला कबड्डी प्रतियोगिता में इस टीम ने हासिल की शानदार जीत

महिला कबड्डी प्रतियोगिता में इस टीम ने हासिल की शानदार जीत
Share:

हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित ऐतिहासिक पड्डल मैदान में सोमवार को नॉर्थ जोन इंटर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो चुका है। पहले दिन 2 मुकाबले खेले  जा चुके है। चौधरी बंसी लाल विवि भिवानी और लखनऊ विवि की टीमों एकतरफा जीत  प्राप्त कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ सीएम जयराम ठाकुर ने किया। पहला मुकाबला चौधरी बंसी लाल विवि भिवानी और केंद्रीय विवि हरियाणा के बीच शुरू हुआ था। 

जिसमे भिवानी की टीम ने एकतरफा मुकाबले में सेंट्रल विवि हरियाणा को 68-13 के अंतर से मात दी है। वहीं, दूसरे मुकाबले में लखनऊ VV ने 63-18 अंकों के अंतर से नेताजी सुभाष विवि ऑफ टेक्नोलॉजी न्यू दिल्ली को पराजित कर अगले राउंड में अपना स्थान बना लिया है। प्रतियोगिता के मीडिया समन्वयक सहायक प्रो. चमन लाल और शिक्षा विभाग के डॉ. सुनील सेन ने कहा है कि इस प्रतियोगिता में देश भर से 36 विवि की  तकरीबन 400 महिला खिलाड़ी  हिस्सा ले रही हैं। 

इन विश्वविद्यालयों की टीमें दिखाएंगी दमखम: प्रतियोगिता में एमडीयू रोहतक, लखनऊ विवि, नेताजी सुभाष चंद्र बॉस विवि ऑफ टेक्नोलॉजी न्यू दिल्ली, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि अयोध्या, भगत फूल सिंह महिला विवि खानपुर कलां सोनीपत, गुरुग्राम विवि, गुरु काशी विवि तलवंडी सबो बठिंडा, विवि ऑफ दिल्ली, श्री वैष्णो देवी विवि कटड़ा, गुरु नानक देव विवि अमृतसर, देहरादून टेक्निकल विवि उत्तराखंड, पंजाब विवि पटियाला, प्रो. राजेंद्र सिंह विवि प्रयागराज, गोविंद गुरु ट्राइबल विवि बंसवारा, चौधरी देवी लाल विवि सिरसा, सौवन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा, लवली प्रोफेशनल विवि जालंधर, संत बाबा भाग सिंह विवि जालंधर, पंजाब विवि चंडीगढ़, क्लस्टर विवि जम्मू, सीसीयू मेरठ, गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड विवि फतेहगढ़ साहिब, सीएसजेएम विवि कानपुर, बुंदेलखंड विवि झांसी, आईआईएमटी विवि मेरठ, महाराजा भूपिंद्र सिंह पंजाब स्पोर्ट्स विवि पटियाला, कुरुक्षेत्र विवि, यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू, इंदिरा गांधी विवि मीरपुर रेवाड़ी, विवि ऑफ पतंजलि, चौधरी रणबीर सिंह विवि जिंद, गुरु जंभेश्वर विवि ऑफ साइंस एंड विवि हिसार हरियाणा, चौधरी बंसी लाल विवि भिवानी, सेंट्रल विवि हरियाणा और हिमाचल प्रदेश विवि शिमला की टीमें भाग लेने वाली है।

जोशना चिनप्पा को हुआ लाभ पीएसए विश्व रैंकिंग में इतने नंबर पर बनाया स्थान

मेरठ में PM मोदी ने खिलाड़ियों से पुछा- 'मेरा होमवर्क पूरा किया..', मिला ये जवाब

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राष्ट्रीय वायु खेल नीति का मसौदा जारी किया

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -