क्या आपको ताजमहल अजूबा लगता है? तो यह पढ़िए, बारिश की पूर्व सूचना देता है कानपुर का जगन्नाथ मंदिर.
क्या आप कल्पना कर सकते हैं किसी ऐसे भवन की जिसकी छत से चिलचिलाती धूप में बारिश की बूंदे टपकने लगे, और बारिश की शुरुआत होते ही जिसकी छत से पानी टपकना बंद हो जाए। ये घटना है तो हैरान कर देने वाली लेकिन सच है। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले कानपुर जनपद के भीतरगांव विकास खंड से ठीक तीन किलोमीटर की दूरी पर एक गांव है बेहटा। यहीं पर है धूप में छत से पानी की बूंदों के टपकने और बारिश में छत के रिसाव के बंद होने का रहस्य!
कानपुर से 50KM भीतरगांव ब्लॉक के बेहटा बुजुर्ग गांव में स्थित जगन्नाथ मंदिर की मौसम भविष्यवाणी चमत्कृत करती है।
— Prashant Umrao (@ippatel) May 30, 2021
मंदिर का डिजाइन ऐसा है कि मौसम आने से करीब 15 दिन पहले भीतरी दीवारों पर बूंदें टपकने लगती हैं। जैसे ही बारिश प्रारंभ होती है मंदिर से टपकनेवाली बूंदे गायब हो जाती हैं। pic.twitter.com/7Y7CGIGsXw
यह घटनाक्रम किसी आम ईमारत या भवन में नहीं होती है, बल्कि भगवान जगन्नाथ के अति प्राचीन मंदिर में यह सब होता है। यह बिल्कुल सच्ची घटना है। इस मंदिर की छत टपकने से बारिश होने की आहट होने लगती है। इस मंदिर के निर्माण की वास्तविक तिथि तो किसी को नहीं पता, लेकिन कहा जाता है कि, यह मंदिर 4200 साल प्राचीन है।
जगन्नाथ मंदिर कानपुर
— टाइम पास (@Aku2511) May 17, 2021
कार्बन डेटिंग द्वारा मंदिर का पहला निर्माण 4200 साल पहले बताया गया हैं जो एक सिर्फ़ मंदिर नहीं था पुरातन काल का मौसम विज्ञान का अध्यन केंद्र भी माना जाता हैं जो आज एक रहस्य बना हुआ है आज के विज्ञान के लिए
इस मंदिर में बारिश का मौसम शुरू होने से पहले छत से???? pic.twitter.com/WhQ2YB6E5S
यहां रहने वाले ग्रामीण बताते हैं कि बारिश होने के सात से पंद्रह दिन पहले मंदिर की छत से पानी की बूंदे टपकने लगती हैं, इतना ही नहीं जिस आकार की बूंदे टपकती हैं उसी आधार पर बारिश होती है। अब तो लोग मंदिर की छत टपकने के संदेश को समझकर जमीनों को जोतने के लिए निकल पड़ते हैं, और हैरानी में डालने वाली बात यह भी है कि जैसे ही बारिश शुरु होती है, छत अंदर से पूरी तरह सूख जाती है। लोगों की आस्था इस मंदिर के साथ ऐसी जुड़ी हुई है कि लोग दर्शन करने के लिए दूर-दूर से इस मंदिर में आते रहते हैं। वैज्ञानिक भी इस मंदिर का रहस्य जानने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक वे इसका रहस्य जान नहीं पाए हैं।
CM केजरीवाल को लेकर कांग्रेस में दो फाड़! वरिष्ठ नेता बोले- अध्यादेश पर AAP का सपोर्ट किया तो...
'IT सेल वाले फेक तस्वीर फैला रहे..', बजरंग पुनिया ने फोटो पर किया ट्वीट, तो लोगों ने दिखा दिया Video