कई बार लोग जाने-अनजाने में कई बड़ी गलतियां कर बैठते हैं जिनका नतीजा उन्हें पता भी नहीं होता है. भारत में दान की प्रथा काफी प्राचीन है और हमारे देश में दान करना एक बड़ा पुण्य का काम माना जाता है. पुराणों में कहा गया है कि दान से बड़ा पुण्य कुछ भी नहीं है.
आज लोगों में दान करने की प्रवृति थोड़ी कम हो गयी है क्यूंकि लोगों की धार्मिक आस्था कमजोर हो गयी है. लोग अब धार्मिक चीजों को अन्धविश्वास श्रेणी में लेते हैं. ऐसे में दान करना तो बकवास मानते हैं. अगर सही चीज़ दान की जाये तो इसका शीघ्र की प्रभाव देखने मिलता है. खासकर ब्राह्मण को दान करना सबसे उत्कृष्ट माना गया है.
आपकी जानकर हैरानी होगी कि कुछ ऐसी भी जीचें भी है. जिन्हें दान करने से आपके घर में माँ लक्ष्मी का प्रवेश होता है तो, वहीँ कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिन्हें अगर आपने दान किया है तो आपके अगर से लक्ष्मी माँ नाराज हो आएंगी. घर में कभी भी झाड़ू लगते वक़्त इसे किसी भी शख्स को दान नहीं किया जाना चाहिए. ऐसे शाम को झाड़ू लगाने से आपके घर से लक्ष्मी माता दूर चली जाती हैं. इसलिए कभी भी झाड़ू को दान न करें. यह आपको काफी प्रसन्न भी रखेगा.
तो यहां जेल में कैदी बनाते है लेदर शूज, मिलती है सैलरी
नाक में उंगली डालकर हाथ धोएं नहीं बल्कि उन्ही हाथों से खाना खाएं होगा फायदा
सरेआम नाक में ऊँगली डालना या जोर से डकार लेना, सिर्फ भारतीय कर सकते है ऐसा काम