फिलहाल अभी हर जगह रक्षाबंधन को लेकर चर्चाएं काफी जोरों-शोंरों पर है। हर जगह पर रक्षाबंधन की ही बातें हो रही है। लोगों के घर में आने वाले त्यौहार को लेकर महौल बहुत खुशनुमा बना हुआ है। लेकिन सभी के मन में एक बात की यह भी चिन्ता है की आखिर रक्षाबंधन ऐसे कौन से समय मनाया जाए की सब को शुभ हो अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोंच रहे है तो घबराईए नहीं यहां पर हम आपको कुछ ऐसी ही जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
जानकारी के लिए आपको बतादें की हर वर्ष की रक्षाबंधन शुक्ल पक्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को 7 अगस्त यानि की सोमवार को आ रहा है। लेकिन इस बार खास यह है की इस दिन खंडग्राम चन्द्रग्रहण रात्रि 10 बजकर 53 मिनट पर है तथा मोक्ष 12 बजकर 48 मिनट पर होगा। आपको यह भी बतादें की सूतक दोपहर 2 बजे लग जाएगा। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें की रक्षाबंधन का त्यौहार 2 बजे के पहले ही मना लें।
अगर आप सोमवार को 2 बजे के पहले रक्षा बंधन नहीं मना पाते है तो इसके बाद उसके दूसरे दिन यानि की मंगलवार को 3.15 बजे तक शुभ मुहर्त रहेगा तब तक भी आप रक्षाबंधन मना सकते हैं।
इस तरह भाई और बहन तैयार हो सकते है राखी बांधने के लिए