पीएम मोदी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, समय के साथ हमारे संविधान ने हर परीक्षा को पास किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 'हमारे संविधान ने लोगों की हर उस आशंकाओं को खारिज किया है जो कहते थे कि समय के साथ-साथ जो चुनौतिया आएंगी उसका हमारा संविधान समाधान नहीं कर पाएगा'. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संविधान का हर शब्द पवित्र है.
संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'आज संविधान के निर्माताओं को नमन करने का दिन है. हमारा संविधान जितना जवाबदेह है उतना सक्षम भी है. ये समय तो भारत के लिए स्वर्ण काल की तरह है. देश में आत्मविश्वास का ऐसा माहौल बरसों के बाद बना है.' उन्होंने कहा कि, 'निश्चित तौर पर इसके पीछे सवा सौ करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति काम कर रही है. इसी सकारात्मक माहौल को आधार बनाकर हमें न्यू इंडिया के रास्ते पर आगे बढ़ते चलना है.'
दिल्ली के विज्ञान भवन में चल रहे इस संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'संविधान में हर परिस्थिति में देश को एकजुट रखने की ताकत है. संविधान ने एक अभिभावक की तरह हमें सही रास्ते पर चलना सिखाया है.' संविधान दिवस के मौके पर पीएम ने कहा, 'हमारा संविधान जितना जीवंत उतना ही संवेदनशील है. एक परिवार के सदस्य के तौर पर हम उन मर्यादाओं का पालन कर रहे हैं जिसकी उम्मीद हमारा अभिभावक और हमारा संविधान हमसे करता है.'
डिप्टी सीएम करेंगे कानुपर के देहाती क्षेत्र में जनसभाऐं
जल्लाद बना भाई, कर दी बहन की धुनाई
ममता शूर्पणखा की कटी नाक को ना भूले- सूरज पाल अम्मू
दरिंदगी की हद, दिव्यांग लड़की से रेप