दिल्ली: शार्टकट कीस की मदद से हम अपना काफी समय बचा सकते हैं. इसके अलावा शार्ट कमांड्स की मदद से काम करना और भी ज्यादा आसान हो जाता है.
CTRL + T से नया टैब खुलेगा
Ctrl+Shift+T कमांड से बंद हुआ टैब वापस से खुल जाएगा.
Ctrl+N कमांड से ब्राउजर का नया विंडो खुल जाएगा.
CTRL + TAB की मदद से आप एक टैब से दूसरी टैब पर आसानी से जा सकेंगे.
CTRL + W कमांड से आप जिस टैब पर होंगे वो बंद हो जाएगा.
MS Office
Shift+ F3 से आप किसी भी वर्ड को स्माल से कैपिटल और कैपिटल से स्माल कर सकेंगे.
Ctrl+Shift+> की मदद से आप किसी भी टेक्स्ट की साइज को बढ़ा सकेंगे. जबकि Ctrl+Shift+< कमांड से आप किसी भी टेक्स्ट की साइज को घटा सकेंगे.
Ctrl+F2 से आप डिस्प्ले का प्रिंट प्रिव्यू देख सकेंगे.
Ctrl+Alt+1 की मदद से आप किसी भी टेक्स्ट को हेडलाइन 1 में बदल सकते हैं. Ctrl+Alt+2 से आप किसी भी टेक्स्ट को हेडलाइन 2 में बदल सकते हैं. वहीं Ctrl+Alt+3 कमांड से टेक्स्ट को हेडलाइन 3 में बदला जा सकता है.
Ctrl+B से आप किसी भी टेक्स्ट को बोल्ड में बदल सकते हैं.
Ctrl+K कमांड से आप किसी भी टेक्स्ट में हाईपरलिंक डाल सकते हैं.
Paint
Ctrl+N से आप नए पिक्चर को ओपेन कर सकेंगे
Ctrl+S से पिक्चर में की गई बदलावों को सेव किया जा सकता है.
F12 से पिक्चर को नए फाइल में सेव किया जा सकता है.
Ctrl+P कमांड से आप पिक्चर का प्रिंट निकाल सकते हैं.
पोर्ट्रोनिक्स ने भारत में वायरलेस साउंडबार लांच किया
भोजपुरी 'लूलिया गर्ल' को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड