भारत में ठण्ड का मौसम कुछ मामलों में लोगों पर महंगा पड़ता है, वजह बिजली का बढ़ा हुआ बिल है। दरअसल अधिक हीटिंग अप्लायंसेज उपयोग के कारण बिजली की खपत बढ़ जाती है तथा बिजली का बिल अपने आप बढ़ जाता है। यदि ऐसा होता है तो आपको जेब अधिक ढीली करनी पड़ती है। हालांकि आज हम आपके लिए एक बेहतरीन प्लान लेकर आए हैं जिसके बदौलत आप कुछ आम डिवाइसेज की बदौलत बिजली का बिल मुफ्त कर सकते हैं वो भी सालों-साल के लिए।
सोलर पावर जेनरेटर:-
सोलर पर जेनरेटर आजकल बाजार का एक ट्रेंडिंग डिवाइस बना हुआ है जो पावर स्टेशन की भांति काम करता है। ये पोर्टेबल सोलर जेनरेटर होता है जो आपको कहीं पर भी पावर सप्लाई कर सकता है। यदि आप भी सोलर पावर जेनरेटर खरीदना चाहते हैं तो बाजार में ये 20,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच उपलब्ध है। यदि आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो अमेजन से इसे क्रय कर सकते हैं।
सोलर पैनल्स:-
सोलर पैनल्स आजकल थोड़े महंगे अवश्य बिकते हैं मगर एक ये वन टाइम इन्वेस्टमेंट कहलाते हैं। दरअसल एक बार इन पर 2 लाख से 5 लाख खर्च करने के पश्चात् आपके एक छोटे घर की बिजली पूरी तरह से मुफ्त हो जाती है। जीवनभर आपको बिजली के बिल के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सोलर पैनल्स से आप बैटरी चार्ज कर सकते हैं तथा फिर इनसे घर की बिजली की आवश्यकता पूरी की जा सकती है।
सोलर ऑटोमैटिक लाइट्स :-
सोलर ऑटोमैटिक लाइट्स 200 रुपये से 400 रुपये में उपलब्ध हैं तथा आप इन्हें खरीदकर अपने घर के रूफ टॉप पर या फिर गार्डन एरिया में उपयोग कर सकते हैं। दरअसल ये बेहद किफायती होती हैं साथ ही साथ इन्हें उपयोग करने के लिए किसी इंस्टॉलेशन की आवश्यकता भी नहीं होती है।
भूलकर भी यहाँ से ना खरीदें स्मार्टफोन, वरना हो जाएगी जेल
WhatsApp पर आया फेसबुक-इंस्टाग्राम वाला ये शानदार फीचर, जानकर झूम उठेंगे आप
'Sex on the beach से लेकर अग्निपथ स्कीम तक', गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये टॉपिक्स